Bigg Boss Season 16: इंतजार खत्म हुआ…क्योंकि सबका पसंदीदा शो बिग बॉस 16 आज से ऑनएयर होने जा रहा है. शो के कई राज से पर्दा उठ चुका है. अब तक कई प्रोमो ऑडियंस के सामने आ चुके हैं. जिसको देखकर सबकी धड़कने बढ़ी हुई है.
बिग बॉस का ये सीजन सर्कस थीम पर आधारित होगा. ऐसे में अगर आपके पास टीवी नहीं है, या फिर आप कुछ कारणों से घर के बाहर है, तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट’ (VOOT) पर इसे आराम से देख सकते हैं.
इस बार बिग बॉस 16 का प्रीमियर दो दिन यानी 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को होगा. इसकी टाइमिंग रात 9.30 बजे होने वाली है. रियलिटी शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे प्रसारित होगा. वीकेंड पर टीवी और डिजिटल पर ‘बिग बॉस’ एक ही समय 9:30 बजे प्रसारित होता है.
आप वूट पर किसी भी टाइम में शो के सभी एपिसोड देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री. वूट पर एक्स्ट्रा शॉर्ट्स और 24×7 लाइव फीड भी देख सकते हैं.
अगर आप उसी दिन एपिसोड देखना चाहते है, तो आपको वूट का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इसको पाने के लिए पहले जहां आपको 999 देना पड़ता है, वहीं अभी सिर्फ 299 रुपये लग रहा है.