22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने इस वजह से शालीन भनोट को कहा घटिया, BB के घर से ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेटेड

बिग बॉस के घर में इन-दिनों ढेर सारी मस्ती के साथ जबरदस्त झगड़े भी देखने को मिल रहे है. बीते दिनों नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई. जहां अब्दु ने साजिद, शिव, एमसी स्टेन और निमृत को अपने सेव कर दिया. जिसके बाद सभी घरवालों ने प्रियंका, गौरी और सुंबुल तौकीर को नॉमिनेट किया.

बिग बॉस का घर इन-दिनों जंग का मैदान बना हुआ है. कई कंटेस्टेंट, जो बीते दिनों तक एक दूसरे के प्यार हुआ करते थे, आज जानी दुश्मन बन गए है. इधर अर्चना गौतम लगातार कैप्टन अब्दु रोजिक को परेशान कर रही है. वहीं अब्दु भी उन्हें जमकर डांट रहे है. बिग बॉस का ताजा एपिसोड ‘नॉमिनेशन स्पेशल’ रहा.

ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

प्रतियोगियों ने खुद को डेंजर जोन से बचाने के लिए एक टास्क किया, जबकि उन्हें एक-दूसरे के बारे में सच्चाई बताने का मौका मिला. घर का कप्तान होने के नाते अब्दु रोजिक ने इस हफ्ते अपने दोस्तों साजिद खान, शिव और एमसी स्टेन और निमृत कौर को एलिमिनेशन के खतरे से बचाया. इस बीच अर्चना गौतम, सुंबुल तौकीर, गोरी नागोरी, प्रियंका चाहर और शालिन भनोट समेत अन्य पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई थी. टास्क के बाद प्रियंका, सुंबुल और गोरी डेंजर जोन में आ गए और सभी घरवालों ने तीनों को नॉमिनेट कर दिया.

टीना और शालीन में जमकर हुई लड़ाई

भले ही इस हफ्ते टीना और शालीन दोनों ही नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं, लेकिन उनके बीच सुंबुल और सौंदर्या को लेकर जमकर बहस हुई . जहां नॉमिनेशन के बाद शालिन ने टीना की तुलना सौंदर्या से की. जिसके बाद टीना इससे चिढ़ जाती हैं और शालीन को ‘घटिया’ और ‘फर्जी’ कहती हैं और बाद में गुस्से से उठकर चली जाती है. बाद में वह शालीन से पूछती है कि क्या नॉमिनेशन टास्क में उन्होंने गौतम के लिए पहला गुलाब मांगा था, जिसके बाद शालीन नहीं कहते है, बाद में टीना अब्दु को कहती है कि वह शालीन की दोस्त है, उससे बिल्कुल भी प्यार नहीं करती है.

Also Read: Bigg Boss 16: क्या टूट जाएगी सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की दोस्ती, नॉमिनेशन टास्क में जमकर हुई लड़ाई
सुंबुल और शालिन की दोस्ती हुई खत्म

टास्क के बाद सुंबुल और शालीन की एक बड़ी लड़ाई होती है, जहां पहली बार सुंबुल को शालीन के सामने खुद के लिए स्टैंड लेते हुए देखा जाता है. वह उससे सवाल करती है कि वह हमेशा उसके ऊपर टीना को क्यों चुनता है, जबकि वह उसकी अच्छी दोस्त भी है. इम्ली अभिनेत्री कहती हैं, “जब बात सुंबुल और टीना की आती है, तब शालीन कभी सुंबुल के लिए खड़ा नहीं होता, सबसे पहली दोस्त मैं थी ना.” शालीन अपने बचाव में कहता है कि वह यहां टीना या सुंबुल के शो में नहीं है और वह अपने लोगों के साथ खड़ा है. सुंबुल उस पर चिल्लाती है और स्पष्ट करती है कि उसे जाकर टीना के पास खड़ा होना चाहिए. वह शालीन भनोट से भी दोस्ती तोड़ लेती है और बाथरूम एरिया में अकेली रोती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें