बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. जहां बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क में सुम्बुल तौकीर खान को समय का अंदाजा नहीं हो पाता है और वह केन से बात करने में बिजी हो जाती है. जिसकी वजह से ‘मंडली’ शिव ठाकरे, एमसी स्टेन नॉमिनेटेड हो जाते हैं. इधर निमृत कौर अहलूवालिया के साथ प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम ने फाइनल का टिकट जीता. खैर, बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि पाने के लिए शालीन, प्रियंका और गौतम को टॉर्चर करने की पूरी कोशिश करते हैं.
बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड में, बिग बॉस मंडली टीम को यह चुनने का अधिकार देते नजर आएंगे कि प्राइज मनी टास्क कौन करेगा. मंडली निर्णय लेने ही वाली होती है कि निमृत उन्हें बताती है कि उन्हें कार्य करना है. शिव को सुम्बुल को चेतावनी देते हुए देखा जाएगा कि यह कार्य टिकट से लेकर फिनाले तक का उनका आखिरी मौका हो सकता है. सुम्बुल बाद में अलग हटने का फैसला करती है और पुरस्कार राशि का कार्य नहीं करना चाहती हैं.
Also Read: Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी की खुली किस्मत, शाहरुख खान संग फिल्म डंकी से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
टास्क शुरू हो जाता है और नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट शालीन, प्रियंका और अर्चना पर ठंडे पानी के छींटे मारकर अपना गेम शुरू करते हैं. सभी रुपये वापस लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शिव सीधे चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मारते हैं और विपरीत टीम को प्रताड़ित करते नजर आते हैं. प्रोमो में, शिव शालीन पर हेयर रिमूवल क्रीम भी लगाते हैं, जिससे शालिन नाराज हो जाता है. शिव शालीन से कहते हैं कि वे 50 लाख की पुरस्कार राशि वापस लेना चाहते हैं. शालीन अपना आपा खो देता है, क्योंकि वह शिव को बताते है कि वह उनके साथ पर्सनल हो रहा है. शिव, निमृत और एमसी स्टेन भी अपनी गर्दन के पीछे आइस पैक रखते हैं. प्रियंका शिव से नाराज होती नजर आएंगी.