22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: घर से बेघर हुई मान्या सिंह, सुंबुल खान और शालिन भनोट पर लगाया ये आरोप

Bigg Boss 16: दिवाली का दिन मिस इंडिया रनर अप रहीं मान्या सिंह के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा, ऐसा इसलिए क्योंकि कम वोटों के चलते उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. अब बाहर निकलते ही मान्या ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है.

मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह (Manya Singh) ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, तब सभी को लगा था कि ये फाइनल्स में जरूर पहुंचेंगी. खुद सलमान खान भी मान्या से काफी प्रभावित हुए थे. हालांकि मान्या श्रीजिता डे के बाद रियलिटी शो से बेघर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट बन गई हैं. जी हां एक्ट्रेस की दाल घर में ज्यादा दिन तक नहीं गली और उन्हें दिवाली के मौके पर बिग बॉस के घर से एविक्ट होना पड़ा. घर से बाहर निकलने पर मान्या सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है. उन्होंने कहा कि वह गुटबाजी का शिकार रही है और घर में रहने की हकदार है.

मान्या सिंह ने कही ये बात

बिग बॉस 16 के घर से बाहर निकलने के बाद, पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि केवल गोरी नागोरी ही शो में उनकी सच्ची दोस्त थीं. उन्होंने कहा, “मुझे वास्तव में लगता है कि यह उचित नहीं है, क्योंकि मुझे दो लोगों (सुंबुल तौकीर खान और शालिन भनोट) के साथ नॉमिनेट किया गया था. ये दोनों टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है, उनकी फैन-फॉलोइंग है. मिस इंडिया के बाद मुझे कोई काम नहीं मिला, एक भी मौका नहीं मिला. इसलिए, मेरे पास एक दर्शक नहीं है, जो मुझे वोट देगा. सुंबुल की तुलना में, मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह अंदर है और मैं बाहर हूं. इसलिए, मुझे लगता है कि मेरा एविक्शन उचित नहीं है.”

https://www.instagram.com/p/Cj-u5kYJC0r/
मान्या सिंह से घर में नहीं करता था कोई बात

मान्या सिंह ने कहा, “ग्रुप हमेशा से रहा है और एक हद तक जहां मुझे लगा कि मुझे छोड़ दिया गया है. अगर मैं उनसे बात करने जाती, तो वे कहते, ‘मान्य 5 मिनट, मान्या 10 मिनट’ और कोई मुझसे बात नहीं करेगा…उस पल, मुझे लगा कि मैं बैकफुट पर रहूंगी और बस लोगों को देखूंगी और उनके व्यवहार को समझूंगी. मुझे लगा कि पूल में कूदने से पहले, मुझे इसकी गहराई का पता लगाने दें. तभी मुझे समझ में आया कि एक टीवी समूह है और एक गैर-टीवी समूह है, और मैं किसी भी समूह में नहीं आती.”

https://www.instagram.com/p/CkDQaqbp5ol/
Also Read: Bigg Boss 16: करण जौहर ने गौतम-सौंदर्या के रिश्ते पर उठाया सवाल, उनके रिलेशनशिप को बताया फेक, कही ये बात
मौका मिले तो बिग बॉस 16 के घर में दोबारा करुंगी एंट्री

मान्या सिंह ने कहा कि अगर मौका दिया गया तो वह निश्चित रूप से फिर से प्रवेश करेंगी. उन्होंने कहा, “मेरा एविक्शन गलत था. जिस क्षण मैंने खेल खेलना शुरू किया, मुझे बाहर कर दिया गया. मान्या ने कहा, “मुझे लगता है कि घर में जो तीन रिश्ते बन रहे हैं, वे सही नहीं हैं. वे लगातार दूसरे व्यक्ति को नीचे खींचने की कोशिश कर रहे हैं. वे सभी अपने चेहरे पर मुखौटा के अंदर बैठे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उनमें से ज्यादातर नकली हैं. बहुत कम लोग हैं, जो वास्तव में इस रियलिटी शो को रियलिटी चेक दे रहे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें