Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा हंगामा, एक-दूसरे की पीठ में खंजर घोपते नजर आए कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड नॉमिनेशन स्पेशल होने वाला है. प्रोमो में सौंदर्या शर्मा ने निमृत कौर अहलूवालिया को, एमसी स्टेन ने सुंबुल तौकीर को, अब्दु रोजिक ने प्रियंका चाहर चौधरी को नॉमिनेट किया है.

By Ashish Lata | November 1, 2022 12:23 PM

Bigg Boss 16 Nomination Special: बिग बॉस के घर में इन-दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. गौतम के कैप्टन बनते ही हर दिन घरवालों में लड़ाईयां हो रही है. किसी ने बगाबत शुरू कर दी है, तो कुछ दोस्त से दुश्मन बन गए है. अब शो में और भी ज्यादा गहमागहमी बढ़ने वाली है. जहां आज एलिमिनेशन स्पेशल होने वाला है. इसमे एक बार फिर कई लोगों के पीठ में खंजर घोपे जाएंगे.

ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

कलर्स की ओर से बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है. प्रोमो में सौंदर्या शर्मा ने निमृत कौर अहलूवालिया को, एमसी स्टेन ने सुंबुल तौकीर को, अब्दु रोजिक ने प्रियंका चाहर चौधरी को नॉमिनेट किया है. अर्चना गौतम सुंबुल को नॉमिनेट करती हैं और कहती हैं, ”दूसरों की वजह से खुद को पीछे न रहने दें.” सुंबुल ने पलटवार करते हुए कहा, “जब मैं कुछ नहीं कहता, तो लोग कहते हैं कि मैं नहीं बोलता और जब मैं बोलता हूं, तो यह दूसरों के लिए समस्या बन जाता है.”


Also Read: Bigg Boss 16: घर से बेघर हुई मान्या सिंह, सुंबुल खान और शालिन भनोट पर लगाया ये आरोप
शालिन के चिकन पर बहस

बिग बॉस ने शालिन भनोट पर तंज कसते हुए कहा, “150 ग्राम चिकन के लिए नहीं, बल्कि आपको नॉमिनेशन के लिए आगे आना होगा.” शालिन ने प्रियंका को यह तर्क देकर नॉमिनेट किया, “आपने एक व्यक्ति की बीमारी का मजाक उड़ाया.” प्रियंका ने उन्हें यह कहते हुए वापस नामांकित किया, “जब कोई व्यक्ति वास्तविक नहीं रह सकता है, तो वह रियलिटी शो में आने के लायक नहीं है.” इस एपिसोड में प्रियंका और अंकित गुप्ता की दोस्ती में भी दरार देखने को मिलेगी. प्रोमो के एक हिस्से में दिखाया गया है कि दोनों घर में कुछ घटनाओं के कारण एक बड़ी बहस में पड़ जाते हैं।. प्रियंका कहती हैं, “मैं तुम्हें झेल रही हूं, जिस पर अंकित कहते हैं मैं भी तुम्हें झेल रहा हूं.” वीकेंड का वार एपिसोड में, सलमान खान ने अंकित गुप्ता को शो के लिए कुछ नहीं करने और केवल दर्शक होने के लिए फटकार लगाई थी.

Next Article

Exit mobile version