21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BB16 Spoiler: दिल का हाल बयां करते हुए फूट-फूटकर रोई प्रियंका, बिग बॉस के सामने शिव ठाकरे के भी छलके आंसू

Bigg Boss 16: बिग बॉस ने कंटेस्टेंट से उनके दिल की बातें पूछी और इस दौरान शिव ठाकरे अपने आंसू रोक नहीं पाए. वहीं, प्रियंका चाहर भी पने दिल की बात कहते हुए रोने लगती है. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटस्टेंट कई बातें बताते दिख रहे है.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में कंटेस्टेंट को नौ हफ्ते हो गए है. इस दौरान दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिला. कभी किसी कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई तो कभी प्यार-मोहब्बत. दोस्ती टूट गई तो, एक-दूसरे का दिल दुखाया तो कभी शब्दों से हर्ट, कंटेस्टेंट ने बिग बॉस में हर कुछ किया. इस बीच शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर के सब्र का बांध टूट गया और वो रोने लगे.

बिग बॉस में कंटेस्टेंट हुए इमोशनल

दरअसल, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट से उनके दिल की बातें पूछी और इस दौरान शिव ठाकरे अपने आंसू रोक नहीं पाए. बिग बॉस कहते है, नौ हफ्ते बीत गए है, अपनों से दूर. चलिए मेरे साथ कुछ दिल की बातें करते है. कलर्स ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, घरवाले हुए इमोशनल अपने दिल की बात बिग बॉस के सामने रखकर.

फूट-फूटकर रोई प्रियंका

कन्फेशन रूम में प्रियंका चाहर रोते हुए कहती है, मैं पापा को बोलकर आई थी कि मैं आपको गर्व फील करवाउंगी. जिसके बाद बिग बॉस कहते है, दोस्ती के चक्कर में आपने शो को सेकेंड प्रॉयरिटी दे दी है. वहीं, शिव ठाकरे भी अपने दिल की बात कहते हुए भावुक हो जाते है. शिव कहते है, मैं अपने परिवार को याद कर रहा था और मैं अपने आंसू रोक नहीं सका. काश कोई ऐसा होता जिससे मैं बात कर पाता. मुझे लगता है कि क्या मैं इस खेल में गलत हो रहा हूं?

Also Read: Bigg Boss 16: शालीन से एक फैन ने पूछा- आप हमेशा टीना के पीछे क्यों भागते हो?सलमान खान ने दिया मजेदार जवाब
शिव ठाकरे ने कही ये बात

बिग बॉस शिव से पूछते हैं, आपको लगता है कि आप गलत जा रहे हैं? शिव कहते है, लोगों को लगता है कि उसने बिग बॉस मराठी किया है, वह सारी प्लानिंग और प्लॉटिंग करता है लेकिन मैं अपने दिल से खेलता हूं और मैंने हमेशा इन सब से दोस्ती ऊपर रखी है. मुझे केवल इस बात की चिंता है कि मेरी मां क्या देख रही है. मैं कोशिश करता हूं. इस घर में किसी का दिल नहीं तोड़ना है. वहीं, बिग बॉस 16 के ‘वीकेंड का वार’ में एक फैन ने शालीन से पूछा था, आप हमेशा टीना के पीछे-पीछे क्यों भागते हो. इसपर सलमान खान कहते है, क्या करें आदत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें