Bigg Boss 16: साथ निभाना साथिया की गोपी बहू-रिधिमा पंडित लेंगी बिग बॉस में एंट्री, देखें कंटेस्टेंट लिस्ट

बिग बॉस 16 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 16वें सीजन का प्रीमियर 1 अक्टूबर से शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी फेम रिधिमा पंडित और साथ निभाना साथिया की गोपी बहू जिया मानेक शो का हिस्सा बन सकती है.

By Ashish Lata | September 18, 2022 8:07 AM

Bigg Boss 16: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Date) का प्रीमियर 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड है. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. टीजर में सलमान ने कहा कि 15 साल में सभी ने अपने खेल खेले हैं, लेकिन इस बार इसे खेलने की बारी बिग बॉस की होगी. प्रोमो को देखकर फैंस की बेताबी बढ़ गई है. सलमान खान के शो में इस बार कई बड़े चेहरे नजर आने वाले है. जिसमें अब कहा जा रहा है कि पूर्व बिग बॉस ओटीटी प्रतियोगी रिधिमा पंडित और साथ निभाना साथिया की पूर्व गोपी बहू जिया मानेक सलमान के शो का हिस्सा बन सकती है.

दोनों एक्ट्रेस ले सकती हैं बिग बॉस 16 में एंट्री

टेलीचक्कर के अनुसार, बिग बॉस 16 के निर्माताओं ने जिया मानेक और रिधिमा पंडित से संपर्क किया है. कथित तौर पर दोनों अभिनेत्रियों से बातचीत चल रही है और जल्द ही यह पता चल जाएगा कि उनके बीच चीजें ठीक हो गई हैं या नहीं. बता दें कि पिछले साल रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट में से एक थीं. उन्हें एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में माना जाता था, हालांकि, उन्हें उम्मीद से जल्दी शो से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, उनका एलिमिनेशन दर्शकों के माध्यम से नहीं बल्कि उनके साथ मौजूद कंटेस्टेंट ने किया था.

Also Read: आलिया भट्ट के बिना बाथरुम भी नहीं जा पाते हैं रणबीर कपूर…एक्टर ने खुद किया खुलासा
जिया मानेक भी बिग बॉस में बिखेर सकती है जादू

इस बीच पिछले कई सीजन से जिया का नाम भी सामने आ रहा है. लेकिन उन्हें कभी शो में आने का मौका नहीं मिला. कहा जा रहा था कि पिछले सीजन से कुछ कारणों से मेकर्स और एक्ट्रेस में समझौता नहीं हुआ था. यह देखा जाना बाकी है कि जिया बिग बॉस 16 में ऑनबोर्ड होती है या फिर नहीं. दूसरी ओर, फैसल शेख, करण कुंद्रा, शुभांगी अत्रे, फहमान खान, टीना दत्ता, नुसरत जहां, जन्नत जुबैर, निशा पांडे जैसे स्टार्स शो का हिस्सा हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version