11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: शिव ठाकरे के प्लान पर सलमान खान ने फेरा पानी, सच्चाई का किया खुलासा, अर्चना गौतम की वापसी

बिग बॉस 16 में सलमान खान , शिव ठाकरे पर काफी गुस्सा होते है. शिव, सलमान को अपनी सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन एक्टर उन्हें बीच में टोकते हुए कहते है, डोज दूं क्या क्योंकि तुम्हारी याददाश्त बहुत ही कमजोर होती जा रही है.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच हुए लड़ाई ने सबका ध्यान खींचा. इस लड़ाई में अर्चना को घर से बाहर कर दिया गया था. सबको इंतजार है कि सलमान खान इस मामले में क्या बोलते है. शुक्रवार के वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्टर शिव को उसकी गलतियों के बारे में बता रहे है. इसमें अर्चना भी दिख रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि उन्हें वापस घर में बुलाया गया है.

शिव ठाकरे पर सलमान हुए गुस्सा

कलर्स द्वारा शेयर किए गए बिग बॉस 16 के नये प्रोमो में सलमान खान, शिव ठाकरे को डांटते है. सलमान कहते है, अर्चना ने जो किया वह गलत था, लेकिन क्या शिव सही थे. शिव समझ गए कि यह वही है जो अर्चना को ट्रिगर करता है – उसकी पार्टी के बारे में, दीदी के बारे में बात करेंगे और उसके बाद सलमान अपनी छाती पीटते है. बहुत अच्छा, शानदार योजना और चतुराई से एक्टीक्यूटेड.

अर्चना की वापसी

शिव ठाकरे, सलमान खान को अपनी सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन एक्टर उन्हें बीच में टोकते हुए कहते है, डोज दूं क्या क्योंकि तुम्हारी याददाश्त बहुत ही कमजोर होती जा रही है. सलमान अर्चना के री-एंट्री की घोषणा करते है. ये सुनकर प्रियंका और सौंदर्या खुश हो जाती है. साथ ही शिव को वार्न करते है कि किसी की निजी बातों के आधार पर घर के लोगों का ना भड़काए.

अर्चना गौतम की दमदार वापसी

एक अन्य प्रोमो में बिग बॉस 16 के घर में अर्चना गौतम एंट्री लेते दिखती है. वो कहती है मायके गई वापस से ससुराल आ गई. अर्चना के वापस आने से उनके फैंस काफी खुश है. प्रोमो वीडियो में यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत खुशी हुई उनके वापस आने से. एक अन्य यूजर ने लिखा, सही फैसला लेने के लिए शुक्रिया सलमान सर… चुगली गैंग का मुंह देख कर मजा आया आज.

Also Read: Archana Gautam: बिग बॉस 16 से अर्चना गौतम ने कितना कमाया? एक हफ्ते के लिए लेती थी तगड़ी रकम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें