Bigg Boss 16 Premiere Date: इस दिन से शुरू होगा सलमान खान का शो, इन कंटेस्टेंट के शामिल होने की चर्चा

फैंस के लिए खुशखबरी है कि इसके प्रीमियर की तारीख सामने आ गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 16 का प्रीमियर 1 अक्टूबर को टेलीविजन पर होगा. वेबसाइट ने करीबी सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि प्रीमियर एपिसोड को दो भागों में बांट दिया जाएगा.

By Budhmani Minj | September 14, 2022 4:19 PM

सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रशंसक इस सीजन में शामिल होनेवाले कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. वहीं कई फैंस सिर्फ सलमान खान की वजह से शो को फॉलो करते हैं. कुछ दिनों पहले बिग बॉस 16 के निर्माताओं ने सलमान खान के साथ पहला प्रोमो जारी किया था और इस बात के संकेत दिए थे कि इस सीजन क्या अलग होनेवाला है. प्रोमो सामने आने के बाद अब फैंस यह जानने के लिए बेसब्र है कि शो कबसे टीवी पर दस्तक देगा.

1 अक्टूबर को होगा बिग बॉस का प्रीमियर (Bigg Boss 16 Premiere Date)

फैंस के लिए खुशखबरी है कि इसके प्रीमियर की तारीख सामने आ गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 16 का प्रीमियर 1 अक्टूबर को टेलीविजन पर होगा. वेबसाइट ने करीबी सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि प्रीमियर एपिसोड को दो भागों में बांट दिया जाएगा. इसका दूसरा भाग रविवार यानी 2 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा.


इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे

प्रोमो में यह भी बताया गया था कि इस बार कोई रूल्स नहीं होंगे. वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि, पिछले 15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा, इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखायेंगे. सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा. घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा. परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी आना ही खेल, क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे.’ इसके टैगलाइन ‘इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे’ ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर मेकर्स इस बार क्या सरप्राइज लेकर आनेवाले हैं.

Also Read: उर्वशी रौतेला के ब्वॉयफ्रेंड हैं ऋषभ पंत? RP संग ट्विटर वॉर को लेकर एक्ट्रेस ने दिया जवाब, VIDEO
इन कंटेस्टेंट्स के नामों की जोरों पर चर्चा

चैनल ने बिग बॉस 16 में भाग लेने वाले किसी भी कंटेस्टेंट का नाम उजागर नहीं किया है. लेकिन टीवी की दुनिया के कई ए-लिस्ट नामों की चर्चा हैं. कयासों के मुताबिक राज कुंद्रा, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, ट्विंकल कपूर, शिविन नारंग, विवियन डीसेना, अर्जुन बिजलानी और फरमानी नाज के शो का हिस्सा बनने की अफवाह है. वहीं हाल ही में खबरें थी कि पश्चिम बंगाल की विवादास्पद अभिनेत्री और राजनेता नुसरत जहां को भी कथित तौर पर शो की पेशकश की गई है. हालांकि उन्होंने इसपर चुप्पी साध रखी है.

Next Article

Exit mobile version