Bigg Boss 16: इस बार घर में होंगे चार बेडरूम, सलमान खान के शो को लेकर सामने आई ये डिटेल्स

बिग बॉस 16 में चार बेडरूम होंगे. ओमंग कुमार बी और वनिता ओमंग कुमार द्वारा डिजाइन किए गए चारों बेडरूम का नाम रखा गया है - 'फायर रूम', 'ब्लैक एंड व्हाइट रूम', 'कार्ड्स रूम' और 'विंटेज रूम'. कंटेस्टेंट्स के लिए इन कमरों में क्या रखा है, यह देखना बाकी है!

By Budhmani Minj | September 30, 2022 6:47 AM
an image

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का अपने नये चेहरों और नये कलेवर के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फैंस न केवल यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि शो के कंटेस्टेंट कौन कौन हैं बल्कि वो बिग बॉस के अंदर की झलक पाने को भी बेताब हैं. इस सीजन शो में एक बड़ा बदलाव होनेवाला है क्योंकि इस पर घर में पहली बार चार बेडरूम होंगे! सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ही इस सीजन को होस्ट करेंगे.

इस सीजन में होंगे चार बेडरूम

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन चार बेडरूम होंगे. ओमंग कुमार बी और वनिता ओमंग कुमार द्वारा डिजाइन किए गए चारों बेडरूम का नाम रखा गया है – ‘फायर रूम’, ‘ब्लैक एंड व्हाइट रूम’, ‘कार्ड्स रूम’ और ‘विंटेज रूम’. कंटेस्टेंट्स के लिए इन कमरों में क्या रखा है, यह देखना बाकी है! वे इन कमरों की इस्तेमाल कैसे करेंगे और बिग बॉस के पास उनके लिए क्या है, यह देखना मजेदार होगा क्योंकि घर का मालिक भी इस बार खेल का हिस्सा होगा.

इस सीजन का थीम सर्कस होगा

बताया जा रहा है कि शो का इस सीजन का थीम सर्कस होगा. 1 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस इस सीजन खुद यह गेम खेलेंगे. इस बार सब कुछ बहुत सुपरफास्ट होनेवाला है. वीकेंड का वार को लेकर भी बदलाव हुआ है. इस बार वीकेंड का वॉर शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि सलमान खान शुक्रवार और शनिवार को दिखेंगे.

Also Read: माधुरी दीक्षित संग Maja Ma में नजर आयेंगे गजराज राव, शेयर किया इस फिल्म से जुड़ा खास अनुभव
इस सीजन के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक

इस सीजन के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक हैं. अब्दु रोजिक ने इस शो में शामिल होने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा था, “मुझे बिग बॉस के घर में जाना पसंद है … उत्साहित, बहुत उत्साहित! मैं आपसे प्यार करता हूं, हर कोई, प्लीज मेरा सपोर्ट करें (मैं हूं) छोटा भाईजान, प्लीज मुझे वोट दें! कृपया मेरे साथ मत लड़ो… आई लव यू,” जिसके तुरंत बाद सलमान ने एक डिस्क्लेमर दिया कि अब्दु बच्चा नहीं है और वह 18 साल से बड़ा है, और बिग बॉस के घर में एंट्री करने के लिए बहुत योग्य है.

Exit mobile version