14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: टीना को लेकर सुम्बुल-शालीन में हुई जबरदस्त लड़ाई, एक्ट्रेस बोली- जो मेरी इमेज खराब कर रहे..

बिग बॉस के घर में इन-दिनों टीना और शालीन के बीच जबरदस्त प्यार देखने को मिल रहा है. अब लेटेस्ट एपिसोड में टीना की वजह से शालीन और सुम्बुल में लड़ाई हुई. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अब उन लोगों से बिल्कुल भी बात नहीं कर सकती, जिसने मेरी जिंदगी बर्बाद की.

बिग बॉस के घर में इन-दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिनों घर में नये कैप्टन चुनने को लेकर बिग बॉस ने जबरदस्त टास्क करवाया. इस टास्क में अब्दु, निमृत और शिव के बीच मुकाबला हुआ. जिसके बाद टीना, सौंदर्या और शालीन ने शिव को नये कैप्टन के रुप में चुना. शिव ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए टीना और निमृत को सेफ किया, जिसके बाद अन्य घरवालों पर नॉमिनेशन का डर सताने लगा. अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है.

सुम्बुल और शालीन में जबरदस्त लड़ाई

बिग बॉस 16 की प्रतियोगी सुम्बुल तौकीर खान ने आखिरकार अपना सबक सीख लिया और अब शालीन के साथ अपनी दोस्ती को तोड़ने का फैसला लिया. प्रोमो में दिखाया गया है कि वह शालीन भनोट के खिलाफ बगावत करती है और कहती है कि वह उन लोगों के साथ नहीं खड़ी होगी, जो दुनिया के सामने उसका अपमान करेंगे. जहां अधिकांश दर्शकों ने उनके निर्णय के लिए उनकी सराहना की, वहीं कुछ ने यह भी दावा किया कि वह फिर से उसके पास वापस जाएगी.

अपने लिए खड़ी हुई सुम्बुल

बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड में सुम्बुल तौकीर और शालीन भनोट की दोस्ती एक बड़े बदलाव की ओर जा रहा है. अर्चना गौतम ने टीना को ताना मारते हुए टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर के बीच लड़ाई शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि सुम्बुल वह है, जो हमेशा सभी काम करती है और मदद करने के लिए बाहर आती है, दूसरी ओर, टीना मुश्किल से कुछ कर रही है. टीना अपना आपा खो देती हैं और उनके बीच सुम्बुल के सामने बहस होती है, लेकिन सुम्बुल दोनों में से किसी के पक्ष में बोलने से इनकार कर देती है. अर्चना सुम्बुल को बेचारी बुलाती है और यह बात टीना को परेशान करती है. बाद में, प्रोमो में, शालीन सुम्बुल के पास आता है और कहता है, ‘ये घर में मैं, तुम और टीना सबसे बड़ी ताकत हैं’.

Also Read: Bigg Boss 16: शालीन के लिए ऑब्सेस्ड नहीं है सुम्बुल, पिता ने बताई सच्चाई, बोले-सब एक दूसरे को KISS कर…
शालीन को अब दोस्त नहीं मानती है सुम्बुल

सुम्बुल ने शालीन को बात करने से मना कर दिया और कहा कि ‘मैंने आंख बंद करके आपका साथ दिया, मेरे को क्या मिला बेइज्जती’. शालिन अभी भी उसे समझाने की कोशिश करता है, ‘मैं ये बोल रहा हूं, जब कोई उंगली उठाता है, ना तो अपनों के साथ खड़ा हुआ करो’. सुम्बुल ने शालीन को करारा जवाब दिया, ‘आप मुझे मत बताओ अपने के साथ कब खड़े होना है…मैं उनके साथ खड़ी हूं, जो मेरे साथ खड़े हैं, जो मेरी धज्जियां उड़ते है, पूरी दुनिया के सामने मैं उनके साथ खड़ी नहीं रहूंगी कभी’. सुम्बुल के गुस्से से शालीन दंग रह गया, और वहां से चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें