Bigg Boss 16: टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच फिर से हुई दोस्ती, एक्ट्रेस को मिला ये तोहफा

बिग बॉस 16 में टीना दत्ता और शालीन भनोट फिर से दोस्ती हो गई है. शालीन भनोट और टीना दत्ता फैसला करते है कि दोनों पुरानी बातों को भुला देंगे. वहीं, शालीन एक्ट्रेस को एक तोहफा देते है, जिसके बारे में वो बिग बॉस को बताती है.

By Divya Keshri | October 21, 2022 7:36 AM

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) हर बीतते दिन के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. लड़ाई, झगड़ा के अलावा दर्शकों को इसमें दोस्ती औऱ प्यार भी देखने मिल रहा है. बीते कुछ हफ्तों में टीना दत्ता और शालीन भनोट की दोस्ती गाढ़ी हो गई है. लेकिन हाल ही में दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई, जिसके बाद एक्ट्रेस रोने लगती है. लेकिन दोनों के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है. उनके बीच फिर से दोस्ती हो गई है.

टीना दत्ता और शालीन भनोट की फिर से हुई दोस्ती

बिग बॉस 16 में टीना दत्ता और शालीन भनोट एक बार फिर से दोस्त बन गए है. बिग बॉस टीना को कन्फेशन रूम में बुलाते है औऱ टीना को बताते है कि उनके पेट की हालत खराब है. ये सुनकर टीना रोने लगती है. हालांकि शालीन उन्हें संभालते है. जिसके बाद दोनों को बिग बॉस कन्फेशन रूम में बुलाते है औऱ बताते है कि उनके बीच सुलह उन्होंने ही कराई है.

शालीन ने दिया टीना को तोहफा

शालीन भनोट और टीना दत्ता फैसला करते है कि दोनों पुरानी बातों को भुला देंगे. टीना बिग बॉस को अपनी नयी रिंग दिखाती है और इशारों में बताती है कि उसे अपनी दोस्ती के निशान के रूप में दिया. बाद में गोरी नागोरी, टीना के हाथ में रिंग देखकर उससे इसके बारे में पूछती है. शालीन से गोरी पूछती है उसके अंगुली से एक रिंग गायब कैसे है.

Also Read: Bigg Boss 16: इस हसीना को देखकर अब्दू रोजिक का धड़का दिल, शिव ठाकरे बोले- लड़का जवान हो गया
बिग बॉस में हुई थी टीना औऱ शालीन की लड़ाई

गौरतलब है कि बिग बॉस 16 में टीना दत्ता और शालीन भनोट के लड़ाई का प्रोमो सामने आया था. शालीन कहते दिखे थे कि ‘अगर भरोसा नहीं है, तो गेम खेलते हैं. जिस जगह मैं थोड़ा कमजोर हूं, वह है मेरा दिल.” इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं ही थी जिसे चोट लग रही थी. मैं परेशान हूं.’ जिसके बाद शालीन ने टीना से कहा था, ‘मेरा नाम शालीन है. मुझे शालीन बुलाओ. तुमने मुझे शॉ बुलाने का हक खो दिया है.

Also Read: Bigg Boss 16: इस हसीना को देखकर अब्दू रोजिक का धड़का दिल, शिव ठाकरे बोले- लड़का जवान हो गया

बिग बॉस 16 के कंटस्टेंट

बता दें कि बिग बॉस 16 में फिलहाल टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम सिंह विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, गोरी नागोरी और साजिद खान है. पहले एलिमिनेशन में श्रीजिता डे बाहर हुई थी.

Next Article

Exit mobile version