Bigg Boss 16: सलमान खान का ये सवाल सुनकर भिड़े सुम्बुल के पिता और टीना की मां, इस बात पर हुई तीखी बहस

बिग बॉस 16 में फुल ऑन ड्रामा जारी है. लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान इसमें सुम्बुल के पिता, टीना दत्ता की मां और शालीन के माता-पिता से पूछते है, क्या आपको ऐसा लगता है कि उनकी बेटी के साथ इस शो में बहुत जुल्म हो रहा है.

By Divya Keshri | November 26, 2022 8:52 AM

Bigg Boss 16 Shukrawar Ka Vaar: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार का वार में सुम्बुल के पिता, टीना दत्ता की मां और शालीन के माता-पिता आपस में भिड़ते दिख रहे है. नया प्रोमो वीडियो सामने आया है और सलमान खान उनसे एक सवाल पूछते दिख रहे है. इसपर सुम्बुल के पिता टीना के खिलाफ कुछ कहते दिख रहे है.

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो

बिग बॉस 16 का एक वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. सलमान खान इसमें सुम्बुल के पिता, टीना दत्ता की मां और शालीन के माता-पिता से पूछते है, क्या आपको ऐसा लगता है कि उनकी बेटी के साथ इस शो में बहुत जुल्म हो रहा है. इसपर शालीन के माता-पिता कहते है, रिमोट कंट्रोल से शो चलाने की कोशिश कर रहे है. टीना की मां कहती है, हमलोग स्कूल में नहीं भेजे बच्चे को, बिग बॉस में भेजे. फिर सुम्बुल के पिता कहते है, टीना ने ना जाने कितने शब्द कहे है क्या आपको लगा है कि हम उन लफ्जों के लिए भी माफी मांगे.


टीना दत्ता की मां हुई नाराज

सुम्बुल के पिता की बात सुनकर टीना दत्ता की मां कहती है, क्यों मांगे माफी. फिर उसके बाद कहती है, आप सब सही है. आपकी बेटी सही है और सही है और हम सब गलत. वहीं, घर में फहमान की एंट्री वाइल्ड कार्ड सदस्य के तौर पर हुई. इस दौरान सलमान उनसे कहते है कि आपको घरवालों के बारे में बताए कि किस सदस्य को क्या गलतफहमी है. इसपर फहमान सुम्बुल के बारे में कहते है कि उसे गलतफहमी है कि वो कमजोर है.

Also Read: Bigg Boss 16: साजिद खान का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- पिता के अंतिम संस्कार के नहीं थे पैसे, लेकिन…

हाल ही में टीना दत्ता सुम्बुल के पिता पर अपना गुस्सा जाहिर करती दिखती है. वो कहती है, ‘मैं भी एक लड़की हूं, यह इतना जरूरी नहीं है, मैं भी किसी की बेटी हूं, आप कैसे बोल सकते हैं, मेरे बारे में. सब लोग बोल रहे हैं, जो दिख रहा है, मेरे डैड कभी किसी लड़की के बारे में ऐसी बात नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version