14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: गौतम विग पर भड़की सौंदर्या शर्मा, कहा- हमारे रिश्ते में अगली सुंबुल बन रही है निमृत कौर

बिग बॉस का घर इन-दिनों जंग का मैदान बना हुआ है. हर तरफ सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने मुद्दों को लेकर एक दूसरे से लड़ रहे है. लेटेस्ट एपिसोड में सौंदर्या शर्मा और गौतम विग में निमृत को लेकर लड़ाई हुई.

बिग बॉस के घर में हर दिन रिश्ते बदलते रहते है. इन-दिनों घर में नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों के बीच जंग सी छिड़ गई है. सभी अपने-अपने मुद्दों को लेकर एक दूसरे से लड़ रहे है. बीते दिनों जहां अब्दू नॉमिनेट होने के बाद इमोशनल होते दिखाई दिए थे, ऐसे में अब कैप्टेंसी टास्क को लेकर निमृत और गौतम में जमकर लड़ाई हुई. दोनों ने एक दूसरे की सुनने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद सौंदर्या उनका मजाक बनाती है.

कैप्टेंसी टास्क में हुआ ड्रामा

बाद में, जब स्टेन अंदर जाता है, तो शिव उससे कहता है कि वह अपनी कप्तानी में खाना चुनें, लेकिन जो खाना उन्हें मिलेगा वह उन चारों के बीच ही रहेगा. प्रियंका का शिव और निमृत के साथ झगड़ा होता है और वह कसम खाती है कि अगर वह जीत गई तो उन्हें खाना नहीं देगी. इस झगड़े के बाद फिर से अलार्म बजता है और इस बार गौतम सिंहासन पर बैठ जाते है.सौंदर्या को जेल के अंदर बुलाया जाता है और इस बार वह निमृत के समान ही करती है, गौतम के लिए अपना भोजन त्याग देती है,लेकिन कोई उस पर उंगली नहीं उठाता. बाद में, गौतम अंकित से सिंहासन के लिए भीख मांगने के बावजूद, अंकित भोजन चुनता है और बिग बॉस ने घोषणा की कि इस सप्ताह घर में कोई कप्तान नहीं होगा.

Also Read: बिग बॉस के घर में Abdu Rozik हुए इमोशनल, छोटे भाईजान को रोता देख शिव-नागोरी भी नहीं रोक पाए आंसू, VIDEO
सौंदर्या ने गौतम से कही ये बात

कप्तानी नहीं मिलने के बाद निमृत फूट-फूटकर रोने लगती है. जिसके बाद गौतम उसका मजाक उड़ाता है, यह कहते हुए कि वह अपनी नई दोस्ती को पहले रखना चाहती है और हमे भूल गई है. जिसके बाद निमृत कहती हैं कि कप्तान होना उनके लिए भी जरूरी है. वह कहती है “जब मैं घर पर अकेली होती हूं, तो वे मेरे साथ बैठते हैं. जब भी मुझे आपकी जरुरत होती है, आप गौतम नहीं थे.” बाद में, सौंदर्या गौतम को उकसाती है और उसे बताती है कि निमृत उनके रिश्ते में अगला सुंबुल बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें