Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट के बीच कभी जमकर लड़ाई होती है. तो कभी तीनों के बीच गहरी दोस्ती दिखती है. शालीन और टीना के बीच प्यार है तो दूसरी तरफ सुंबुल, शालीन को लेकर पजेसिव होती जी रही है. जी ये हम नहीं, टीना को ऐसा लगता है. सलमान खान ने भी इसी वजह से सुंबुल को फटकार लगाई थी. अब सुंबुल के पिता ने इस पर बड़ी बात कह दी है.
दरअसल, बिग बॉस 16 के घर में शालीन औऱ एमसी स्टैन के बीच लड़ाई हुई थी. जिसके बाद टीना, शालीन से बात करना चाहती थी, लेकिन सुंबुल ने ऐसा नहीं करने दिया. जिसके बाद टीना ने कहती है कि सुंबुल, शालीन को लेकर काफी पजेसिव है. वीकेंड के वार में भी इसी बात को लेकर सलमान खान कहते है कि वह शालीन भनोट के लिए ऑब्सेस्ड है.
Sumbul Touqeer Khan had a telephonic conversation with his father inside the confession room
He says, "Beta aap Tina aur Shalin ko unki aukat dikhani hain National Television pe,"
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 20, 2022
अब इस पूरे मामले पर सुंबुल के पिता तौकीर हसन खान ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, वह शालीन को लेकर ऑब्सेस्ड नहीं है, लेकिन उसकी देखभाल कर रही है. लड़ाई के दौरान सौंदर्या ने भी एमसी स्टेन को पीछे कर रखा था. किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन सुम्बुल सुर्खियों में आ गई. सब एक दूसरे को किस कर रहे है, हग कर रहे है, सब दोस्त है, पर अगर सुंबुल करें तो उसको बोला जाता है.
Also Read: Bigg Boss 16: शिव ठाकरे के प्लान पर सलमान खान ने फेरा पानी, सच्चाई का किया खुलासा, अर्चना गौतम की वापसी
तौकीर हसन खान ने कहा, पहले दिन से उसके साथ ऐसा हो रहा है. वो सॉफ्ट टारगेट बन गई है. वो कहते है, सुम्बुल, शालिन में एक ‘फादर फिगर’ देखती है. वहीं, बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड की मानें तो सुम्बुल ने कॉन्फेशन रूम के अंदर अपने पिता के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. एक्ट्रेस के पिता उसे कहते है, बेटा आपको टीना और शालीन को उनकी औकात दिखानी है नेशनल टीवी पर.
शुक्रवार को वीकेंड का वार के आगामी एपिसोड में, सलमान खान, सुम्बुल पर काफी भड़कते दिख रहे है. वो एक्ट्रेस से कहते है, वह शालीन भनोट के लिए ऑब्सेस्ड है. एक्टर कहते है, और मुझे लगता है कि शालिन इससे काफी वाकिफ है. सलमान खान की बात सुनकर शालीन कहते है, वो मुझसे 20 साल छोटी है! सलमान आगे कहते हैं, ‘इतनी कौन सी गहरी दोस्ती है कि आप टीना को 5 मिनट बात करने के लिए नहीं दे रहे हैं?’