13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: शालीन के लिए ऑब्सेस्ड नहीं है सुम्बुल, पिता ने बताई सच्चाई, बोले-सब एक दूसरे को KISS कर…

सुंबुल के पिता तौकीर हसन खान ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शालीन को लेकर क्या सोचती है. बता दें कि वीकेंड के वार में सलमान खान ने एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद वो काफी रोने लगी थी.

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट के बीच कभी जमकर लड़ाई होती है. तो कभी तीनों के बीच गहरी दोस्ती दिखती है. शालीन और टीना के बीच प्यार है तो दूसरी तरफ सुंबुल, शालीन को लेकर पजेसिव होती जी रही है. जी ये हम नहीं, टीना को ऐसा लगता है. सलमान खान ने भी इसी वजह से सुंबुल को फटकार लगाई थी. अब सुंबुल के पिता ने इस पर बड़ी बात कह दी है.

बिग बॉस 16 में शालीन और स्टैन की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस 16 के घर में शालीन औऱ एमसी स्टैन के बीच लड़ाई हुई थी. जिसके बाद टीना, शालीन से बात करना चाहती थी, लेकिन सुंबुल ने ऐसा नहीं करने दिया. जिसके बाद टीना ने कहती है कि सुंबुल, शालीन को लेकर काफी पजेसिव है. वीकेंड के वार में भी इसी बात को लेकर सलमान खान कहते है कि वह शालीन भनोट के लिए ऑब्सेस्ड है.


सुंबुल के पिता ने कही ये बात

अब इस पूरे मामले पर सुंबुल के पिता तौकीर हसन खान ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, वह शालीन को लेकर ऑब्सेस्ड नहीं है, लेकिन उसकी देखभाल कर रही है. लड़ाई के दौरान सौंदर्या ने भी एमसी स्टेन को पीछे कर रखा था. किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन सुम्बुल सुर्खियों में आ गई. सब एक दूसरे को किस कर रहे है, हग कर रहे है, सब दोस्त है, पर अगर सुंबुल करें तो उसको बोला जाता है.

Also Read: Bigg Boss 16: शिव ठाकरे के प्लान पर सलमान खान ने फेरा पानी, सच्चाई का किया खुलासा, अर्चना गौतम की वापसी
सुम्बुल ने की अपने पिता से फोन पर बात

तौकीर हसन खान ने कहा, पहले दिन से उसके साथ ऐसा हो रहा है. वो सॉफ्ट टारगेट बन गई है. वो कहते है, सुम्बुल, शालिन में एक ‘फादर फिगर’ देखती है. वहीं, बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड की मानें तो सुम्बुल ने कॉन्फेशन रूम के अंदर अपने पिता के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. एक्ट्रेस के पिता उसे कहते है, बेटा आपको टीना और शालीन को उनकी औकात दिखानी है नेशनल टीवी पर.

शुक्रवार को वीकेंड का वार के आगामी एपिसोड में, सलमान खान, सुम्बुल पर काफी भड़कते दिख रहे है. वो एक्ट्रेस से कहते है, वह शालीन भनोट के लिए ऑब्सेस्ड है. एक्टर कहते है, और मुझे लगता है कि शालिन इससे काफी वाकिफ है. सलमान खान की बात सुनकर शालीन कहते है, वो मुझसे 20 साल छोटी है! सलमान आगे कहते हैं, ‘इतनी कौन सी गहरी दोस्ती है कि आप टीना को 5 मिनट बात करने के लिए नहीं दे रहे हैं?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें