14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16 Episode: टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच हुई तीखी बहस, क्या टूट जायेगी दोस्ती? देखें वीडियो

कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस 16 का नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत शालिन से टीना से होती है कि अगर उनके बीच कोई भरोसा नहीं है, तो उन्हें गेम खेलना शुरू कर देना चाहिए. शालीन कहते हैं कि 'अगर भरोसा नहीं है, तो गेम खेलते हैं.

सुपरस्टार सलमान खान के हर सीजन में दोस्ती और दुश्मनी का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. अब घर में एक दोस्ती टूटती दिख रही है. टीना दत्ता और शालीन भनोट ने जब रियलिटी शो में एंट्री की थी तो दोनों के बीच एक मजबूत दोस्ती देखने को मिली थी. हालांकि टेबल अब घूम गया है. बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता की अपनी अच्छी दोस्त शालीन से जमकर बहस हो गई. बात इस हद तक बढ़ गई कि शालिन ने टीना से साफ कह दिया कि उन्होंने उसे ‘शॉ’ कहने का अधिकार खो दिया है.

शालीन से टीना के बीच खींची दीवार

कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस 16 का नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत शालिन से टीना से होती है कि अगर उनके बीच कोई भरोसा नहीं है, तो उन्हें गेम खेलना शुरू कर देना चाहिए. शालीन कहते हैं कि ‘अगर भरोसा नहीं है, तो गेम खेलते हैं. जिस जगह मैं थोड़ा कमजोर हूं, वह है मेरा दिल.” इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ”मैं ही थी जिसे चोट लग रही थी. मैं परेशान हूं.” हालांकि शालीन ने टीना से कहा, ”मेरा नाम शालीन है. मुझे शालीन बुलाओ. तुमने मुझे शॉ बुलाने का हक खो दिया है.” इसके बाद टीना चिल्लाने लगती हैं और रोने लगती हैं.


शालीन ने किया टीना पर कमेंट

प्रोमो में टीना फूट-फूट कर रोती हैं और काफी इमोशनल हो जाती हैं. वह सौंदर्या शर्मा को गले लगाकर रोती हैं. टीना को रोता हुआ देखकर शालीन वहां से गुजरते हैं और वहां बैठे शिव के सामने उसका मजाक उड़ाते हैं. वो कहते हैं, “ये अच्छा है, लड़के हो तो ओके, यहां आप रोना चालू कर दो.” क्या दोनों के बीच की दुश्मनी खत्म होगा? क्या फिर दोनों साथ आयेंगे? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Also Read: Indian Idol में छाप छोड़कर लौटे रांची के शगुन पाठक, संगीत में करियर बनाने वालों को दिया ये मैसेज
श्रीजिता डे हो चुकी हैं घर से बेघर

बता दें कि शो का पहला एलिमिनेशन श्रीजिता डे के रूप में हुआ. वो शनिवार का वार स्पेशल एपिसोड में बेघर हो गई हैं. शो में इस समय टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम सिंह विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, गोरी नागोरी और साजिद खान मौजूद हैं. बिग बॉस 16 शनिवार 1 अक्टूबर को शुरू हुआ था. शो हर हफ्ते रात 10 बजे प्रसारित होता है और शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे सलमान घरवालों की क्लास लगाने आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें