19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो से बाहर हुईं टीना दत्ता, शालीन भनोट संग अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात

शो से बाहर होने के बाद खास बातचीत में टीना दत्ता ने रियलिटी शो में अपने सफर को रोलर-कोस्टर जैसा बताया. वह बीबी 16 हाउस के अंदर ट्रामा और एंग्जायटी के दौर से भी गुज़री.

एक्ट्रेस टीना दत्ता कम वोट मिलने की वजह से इस हफ्ते बिग बॉस 16 से शनिवार का वार एपिसोड में एलिमिनेट हो गईं. वो 100 से ज्यादा दिनों तक रियलिटी शो का हिस्सा रहीं. टीना को इस हफ्ते अपने बाहर होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और उन्होंने खुद को बीबी 16 के टॉप 5 में देखा था. इस हफ्ते शो को फराह खान ने होस्ट किया. चूंकि सलमान खान अपने पहले के कमिटमेंट्स को लेकर बिजी थे.

ट्रामा और एंग्जायटी से गुजरी टीना दत्ता

शो से बाहर होने के बाद इंडिया टुडे से खास बातचीत में टीना दत्ता ने रियलिटी शो में अपने सफर को रोलर-कोस्टर जैसा बताया. वह बीबी 16 हाउस के अंदर ट्रामा और एंग्जायटी के दौर से भी गुज़री. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि प्रियंका चाहर चौधरी इस चरण के दौरान उनके समर्थन की मजबूत स्तंभ साबित हुईं.

प्रियंका ने दिया साथ

उन्होंने कहा, “ईमानदारी से, मैं ट्रामा और एंग्जायटी की स्थिति में थी. हर वीकेंड जो कुछ भी हो रहा था, उसके कारण मेरे लिए इससे गुजरना बहुत मुश्किल था. लेकिन यह प्रियंका की ओर से लगातार याद दिलाने वाला था कि मैं कितनी मजबूत थी. वह ऐसी थी, ‘तुम्हारे पास यह लड़की है, तुम इससे लड़ सकती हो’. आपको घर के अंदर लोगों की सेना या घर के बाहर लोगों की सेना की जरूरत नहीं है.”

आपको बस एक दोस्त की जरूरत है

उन्होंने आगे कहा, ‘ आपको बस एक दोस्त की जरूरत है जो आपको समझे और आपके साथ खड़ा रहे. तो यह हम दोनों के लिए या तो रास्ते थे. प्रियंका के लिए मैं थी और प्रियंका के लिए टीना. एक-दूसरे का साथ मिलना आशीर्वाद था. यह एक खूबसूरत दोस्ती थी जिसे हमने साझा किया. जब से हम साथ में जागे थे और साथ में सोए सोए थे, हर एक एक्शन और चीज़ साथ में होता था. यह एक अद्भुत अनुभव था.”

Also Read: Pathaan Box Office collection day 4: पठान की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़,भारत में इतनी तो दुनियाभर में बटोरे 400 करोड़
शालीन भनोट के बारे में कही ये बात

टीना और शालीन अक्सर घर में एकदूसरे से लड़ते-झगड़ते देखे जाते थे और अगले ही दिन दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आते थे. शालीन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए टीना ने वेबसाइट बताया, “देखिए, यह जटिल था. हर किसी को सफाई देना जटिल था. लेकिन मेरे लोग और मेरे प्रशंसक, जो मुझे जानते हैं, असली टीना को जानते हैं. उन्होंने मुझे समझा. वे कहानी का वास्तविक पक्ष जानता था और समझ गया था कि मैं क्या कर रही थी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें