23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: सुम्बुल तौकीर के पिता पर भड़की टीना दत्ता, कहा- खुद की बेटी संभलती नहीं, दूसरों पर…

बिग बॉस के घर में बीते दिनों हंगामा देखने को मिलेगा. जहां टीना दत्ता को ये पता चल गया कि सुम्बुल के पिता ने उनके कैरेक्टर पर अभद्र टिप्पणी की. जिसके बाद टीना ने अपना आपा खो दिया और कहा कि खुद की बेटी नहीं संभलती, दुश्मनों की बेटी पे उंगली मत उठाओ.

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड मे फुल टू ड्रामा देखने को मिला. जहां बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग रूम में बुलाते हैं और सुम्बुल और उसके पिता के बीच बातचीत का खुलासा करते हैं. सभी घरवालों ने पूरा वीडियो देखा. जिसके बाद बिग बॉस कहते है कि फोन कॉल गलत तरीके से करवाया गया था, उन्होंने अपनी बेटी को सिर्फ और सिर्फ खेल के बारे में बताया, एक भी बार अपने स्वास्थ्य का जिक्र नहीं किया. यहा सब सुनने के बाद शालीन और टीना अपना आपा खो देते है और कहते है कि ‘पापा ने भी बोला है तो दूर रहो न मुझसे, दिमाग खराब है क्या’. वह सुम्बुल से पूछता रहता है कि उन्होंने कब बात की. शालीन इतनी बुरी तरह भड़क जाता है कि टेबल को लात मार देता है.

सुम्बुल पर भड़की टीना

टीना भी सुम्बुल के पिता पर अपना गुस्सा जाहिर करती है. वह कहती है कि ‘मैं भी एक लड़की हूं, यह इतना जरूरी नहीं है, मैं भी किसी की बेटी हूं, आप कैसे बोल सकते हैं, मेरे बारे में. सब लोग बोल रहे हैं, जो दिख रहा है, मेरे डैड कभी किसी लड़की के बारे में ऐसी बात नहीं करेंगे. वह आगे कहती हैं, ‘अंकल मेरा चरित्र पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें ऐसा करने का अधिकार किसने दिया?’ सुम्बुल शिव से कहती है, ‘मैंने पुरी बात सुनी ही नहीं थी, मुझे कैसे पता चलेगा, मैं उन लोगों से दूर रहती हूं फिर भी ऐसा बोल रहे है’

शालीन और टीना ने दिखाया अपना गुस्सा

सुम्बुल, टीना और शालीन के बीच आगे बहस होती है. इस बात को बताने के लिए टीना ने बिग बॉस को धन्यवाद दिया. सुम्बुल को पैनिक अटैक आता है और निमृत बिग बॉस से उसके लिए डॉक्टर भेजने के लिए कहती हैं. शालीन ने खुलासा किया कि इस तरह के एपिसोड के कारण उनके बेटे को स्कूल में परेशानी होगी, टीना अपना आपा खो देती है और दीवार पर घूंसा मारती है, वह सुम्बुल के पिता से कहती है, ‘आपको कोई हक नहीं है मेरे बारे में ऐसा बोलने की, मेरे मां-बाप नहीं कर रहे ऐसा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इसे नाम देने की, खुदकी बेटी नहीं संभलती, दूसरों की बेटी पे उंगली मत उठाओ’.

Also Read: Bigg Boss 16: साजिद खान का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- पिता के अंतिम संस्कार के नहीं थे पैसे, लेकिन…
सुम्बुल का कमरा हुआ चेंज

शालीन ने शिव को सुम्बुल का कमरा बदलने के लिए कहा और वे उसे प्रियंका और अंकित के साथ छह के कमरे में शिफ्ट कर देते हैं. टीना अपने कैरेक्टर के बारे में काफी परेशान हो जाती है. टीना शालीन को उससे दूर रहने के लिए कहती है. टीना कहती हैं, ‘ये औरत हमारी खुशियां बर्बाद कर रही है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें