Bigg Boss 16: पेट डॉग की मौत की खबर सुन फूट-फूट कर रोने लगी टीना दत्ता, इस शख्स ने एक्ट्रेस को संभाला
सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में टीना दत्ता को उनकी पेट डॉग रानी के बारे में पता चलता है कि वो अब वो नहीं है. वहीं, नये कैप्टन के लिए रेस शुरू हो गई है. आज नये कैप्टन के नाम से पर्दा हटेगा.
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में हर दिन कुछ ना कुछ नया दर्शकों को देखने के लिए मिलता है. एक तरफ ‘चिकन-ऑब्सेस्ड’ शालीन भनोट अपने चिकन के लिए परेशान है. तो दूसरी तरफ नया कैप्टन कौन बनेगा, इसे लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, टीना दत्ता को बिग बॉस एक बुरी खबर सुनाते है, जिसे सुनकर वो फूट-फूट कर रोने लगती है.
शालीन भनोट को बिग बॉस ने दिया करारा जवाब
बिग बॉस 16 में चिकन के लिए शालीन भनोट ने काफी ड्रामा किया है. शालीन अपने 250 ग्राम चिकन पाने के लिए खूब हंगामा करते है. बिग बॉस उसे कन्फेशन रूम में बुलाते है और कहते है कि उसे कोई एक्स्ट्रा चिकन नहीं मिलेगा. बिग बॉस कहते है, हम आपको जानबूझकर भूखा रखने की योजना नहीं बना रहे हैं, और हमने बहुत सारे चिकन भेजे हैं और इसे एक सप्ताह के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आपके लिए अलग से चिकन नहीं भेजा जाएगा’.
टीना दत्ता हुई इमोशनल
दूसरी तरफ बिग बॉस टीना दत्ता को कन्फेशन रूम में बुलाते है और उसे बताते है कि उनके डॉगी रानी का निधन हो गया है. टीना ये सुनकर फूट-फूट कर रोने लगती है. शालीन और निमरत कौर उसे चुप कराते है. टीना कहती है कि उसे बुरा लग रहा है कि अपने डॉगी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रही है.
टीना दत्ता का खास मैसेज
टीना दत्ता के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी पेट डॉग रानी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में टीना औऱ रानी साथ में दिख रहे है. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, रानी इस दुनिया को छोड़ गई लेकिन टीना के लिए ढेर सारा प्यार छोड़ गई!!! रानी 2010 में टीना की जिंदगी में आईं और उनका परिवार रहा है. और परिवार वास्तव में कभी नहीं जाता है, वे हमेशा के लिए हमारे साथ हैं जैसे रानी, वह हमेशा के लिए हमारे साथ है.
Also Read: Bigg Boss 16: साजिद खान सहित इन घरवालों ने किया भूख हड़ताल, घर में किया खूब बवाल, जानें वजह
कौन बनेगा नया कैप्टन?
बिग बॉस ‘द पाइड पाइपर ऑफ हैमेलिन’ की कहानी पर बेस्ट कैप्टेंसी टास्क की घोषणा करते है. शालीन भनोट को टास्क में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं है. कप्तानी की चुनौती का नेतृत्व चार पूर्व कप्तान निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और गौतम सिंह विग कर रहे है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार नये कैप्टन अब्दू रोजिक बन रहे है.