9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: शालीन से एक फैन ने पूछा- आप हमेशा टीना के पीछे क्यों भागते हो?सलमान खान ने दिया मजेदार जवाब

बिग बॉस 16 में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिल रहा है. वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. इस दौरान शालीन भनोट से टीना ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब सलमान खान ने दिया. चलिए आपको बताते है वो क्या सवाल था.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के वीकेंड का वार में फैंस सारे कंटेस्टेंट से सवाल पूछते नजर आए. सलमान खान (Salman Khan) के साथ कुछ फैंस दिखे, जिन्होंने कंटस्टेंट पर अपने सवालों के गोल दागे. इस दौरान शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) से भी कई सवाल पूछे गए. एक फैन ने पूछा शालीन से पूछा वह हमेशा टीना के पीछे क्यों भागते हो?

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो

बिग बॉस 16 के ‘वीकेंड का वार’ का प्रोमो कलर्स ने शेयर किया है. इसमें एक फैन शालीन से पूछती है, आप हमेशा टीना के पीछे-पीछे क्यों भागते हो. इसपर सलमान खान कहते है, क्या करें आदत है. एक यूजर उनसे कहती है, टीना अपने फायदे के लिए उसको यूज कर रही है. जिसपर शालीन रिएक्ट करते है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, सलमान ने किया टीना और शालीन को चैलेंज, क्या आपको लगता है कि उनकी दोस्ती टूट जाएगी.

सलमान ने दी चुनौती

टीना दत्ता वीडियो में कहती है, मैं उस (शालिन) के साथ अपनी दोस्ती भी नहीं निभाऊंगी क्योंकि मेरे ऊपर अब ये बैकफायर कर रहा है. शालिन के साथ अपनी दोस्ती के बारे में टीना के शब्दों का जवाब देते हुए, सलमान ने चुनौती दी, अब मुझे ये देखना है, चुनौती है. वहीं, सलमान खान, अर्चना की जमकर क्लास लगाते है. सलमान ने अर्चना से पूछा, “अर्चना तुम अपने एटीट्यूड से बहुत ऊंची उड़ान भर रही हो. सुम्बुल के लिए तुमने कहा था ‘शक्ल देखकर रानी राजा बनाओ भइया.’ भारत में हर कोई इस चेहरे को जानता है और इस चेहरे की वजह से बहुत से लोग उसे जानते हैं. आप अपने आप को समझती क्या हैं? इस बात पर शालीन ने बोलने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने उन्हें नहीं बोलने के लिए कहा, इससे पहले कि वह अंत में उस पर चिल्लाए, “मैंने कहा अभी नहीं!”

Also Read: Bigg Boss 16: शालीन ने किया अपने प्यार का इजहार, इस वजह से टीना दत्ता ने निमृत को कहा ‘गंवार’, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें