Bigg Boss 16: शालीन की इस हरकत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, चिल्लाते हुए बोले- तुम तो यहां माइंड गेम…

बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार में सलमान खान का गुस्सा शालीन पर उतरा. शालीन को एक्टर ने ऐसी बात कही, जिससे उनका मुंह बन गया. वहीं, गौतम विग ने कैप्टन बनने के चक्कर में घर का सारा राशन दांव पर लगा दिया. इससे सारे घरवाले उनसे खफा हो गए.

By Divya Keshri | October 30, 2022 11:58 AM

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के वीकेंड का वार काफी जबरदस्त रहा. सलमान खान ने शालीन की जमकर क्लास लगाई और उन्हें खूब लताड़ा. वहीं, गौतम विग घर के कैप्टन बन गए, लेकिन इसके लिए उन्होंने घर का सारा राशन दे दिया. इस बात पर सारे कंटेस्टेंट उनसे खासा नाराज नजर आए. दूसरी तरफ कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी फिल्म फोन बूथ को प्रमोट करने शो पर पहुंचे.

सलमान खान का फूटा गुस्सा

कलर्स ने बिग बॉस के वीकेंड का वार का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें शालीन और टीना दिख रहे है. शालीन के बार-बार अपने मेडिकल मुद्दे को बीच में लाने को लेकर सलमान खान उनपर भड़क गए. वो शालीन से कहते है, ये सब यहां बोलने की बातें है, मेडिकल मेडिकल मत किया करो तुम. तुम्हारे सारे मेडिकल रिजन मुझे पता है. मैं जानता हूं मेंटल रिजन अच्छी तरह से. ये तुम तो यहां माइंड गेम खेल रहे है. अगर थोड़ी सी इंसानियत होती ना तो बहुत कुछ कर लेते तुम.


गौतम बने कैप्टन

वहीं, गौतम विग के सारा राशन छोड़ने की वजह से उनपर सारे घर वाले भड़क जाते है. कैप्टन बनने के चक्कर में गौतम सारा राशन छोड़ देते है. प्रोमो वीडियो में शालीन इस बात पर गुस्सा हो जाते है. वहीं निमरत कौर भी उसपर काफी चिल्लाती है. गौतम कहते है उसने भी तो राशन छोड़ा था. इसपर निमरत कहती है उन दोनों को कोई तुलना नहीं है. हालांकि बाद में गौतम बिग बॉस से कहते है उन्हें कैप्टन नहीं बनना और राशन उन्हें लौटा दें.


बिग बॉस 16 में कैटरीना कैफ

बिग बॉस 16 में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी शो के होस्ट सलमान खान से खूब हंसी- मजात करते है. ईशान और सिद्धांत एक्टर के सुपरहिट फिल्म अंदाज अपना-अपना के एक पॉपुलर सीन को रिक्रिट भी करते है. बता दें कि ये मूवी अगले महीने 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें कैट एक भूतनी के रोल में दिखेंगी.

Also Read: Bigg Boss 16: सलमान खान ने विक्की कौशल को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर शरमा गई कैटरीना कैफ, VIDEO

Next Article

Exit mobile version