BB 16 Winner: MC Stan के बिग बॉस 16 विनर बनते ही ट्विटर पर आने लगे ये रिएक्शन, रैपर ने ऐसे मनाया जीत का जश्न
Bigg Boss 16 winner MC Stan: बिग बॉस 16 के फाइनल में प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी स्टैन थे. एमसी स्टैन बिग बॉस 16 विजेता की ट्रॉफी, 31,80,000 रुपये नकद पुरस्कार और Hyundai Grand i10 Nios अपने घर ले गए.
Bigg Boss 16 winner MC Stan: बिग बॉस 16 को इस सीजन का विनर एमसी स्टैन के रूप में मिल ही गया. एमसी ने शिव ठाकरे को मात दे दी. ट्राफी के अलावा रैपर को 31 लाख 80 हजार रुपये मिले. साथ ही एक चमचमाती कार भी. एमसी के जीतते ही ट्विटर पर वो ट्रेंड करने लगे. उनके चाहने वाले खूब सारे ट्वीट कर उन्हें बधाई दे रहे है. साथ ही बिग बॉस की भी तारीफ कर रहे है.
एमसी स्टैन के बिग बॉस 16 के विनर बनते ही आने लगे ये रिएक्शन
बिग बॉस 16 के फाइनल में प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी स्टैन थे. एमसी स्टैन बिग बॉस 16 विजेता की ट्रॉफी, 31,80,000 रुपये नकद पुरस्कार और Hyundai Grand i10 Nios अपने घर ले गए. उनके जीत जश्न उनके फैंस मना रहे है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, हक से विनर एमसी स्टैन. एक यूजर ने लिखा, असली विनर भाई.
Haq Se Stanyy👽
HipHop Won🤘
Congratulations🏆🦄🥇
P-Town se B-Town tak aplich chalti🎶🎤
P-Town to India Represents MC Stan 🐐🚀⚡☄🔥@MCStanOfficial 🐐 #MCStan𓃵 #MCStan #MCStanBB16Winner #mcstanwinner #MCStanWinTROPHY #StanArmy #McStans #MCStanWin pic.twitter.com/zvHoX9MiSi— Sumit (@Sumith1214) February 12, 2023
https://twitter.com/Vikkupatel18/status/1624854500342366208
Congratulations @MCStanOfficial
Finally the real men won the reality show
HISTORIC WINNER MC STAN#MCStan#BiggBoss16Finale #MCStanBB16Winner pic.twitter.com/qHbJv0kv4m— Gaurav Chauhan (@gcvrajput) February 12, 2023
Congratulations @MCStanOfficial #BiggBoss16 Winner Is #MCStan 🏆♥️
Huq se Trophy P-Town Aagayi 🤴🏻♥️🧿#MCStan #MCStanBB16Winner #MCStanWinTROPHY #BiggBoss #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/sgCD2N3JyK
— MCSTANARMY16 (@McStanArmy16) February 12, 2023
Wooohhhh Maaam
Bigg Boss is not Biased.#BiggBoss16Finale #MCStan— HARDY (@Hardy_yac) February 12, 2023
एमसी स्टैन ने ऐसे मनाया जीत का जश्न
अक्टूबर में बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत हुई थी. चार महीने से अधिक समय तक बिग बॉस 16 के घर में रहने के बाद आखिरकार एमसी स्टैन ने ट्राफी अपने नाम कर लिया. एमसी स्टैन ने अपने जीत का जश्न गाना गाकर मनाया. दूसरे और तीसरे उपविजेता के रूप में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थे. फिनाले में रैपर को सबसे अधिक वोट मिले. बता दें कि सबसे पहले शो से शालीन भनोट बेघर हुए और उसके बाद अर्चना गौतम.
Congratulations @MCStanOfficial
For winning BB16 from nowhere to one Of the most loved contestant of BB16 And one of the most popular rapper in Indian Hip Hop industry and now being winner of BB16 #MCStan wins HH winsHISTORIC WINNER MC STANpic.twitter.com/fxdxQh8OT4
— 𝙈𝘾 𝙎𝙏𝘼𝙉 𝙊𝙁𝙁𝙄𝘾𝙄𝘼𝙇 𝙁𝘾⛓️ (@ItsTeamMCStan) February 12, 2023
जानें एमसी स्टैन के बारे में
एक समय ऐसा था जब एमसी स्टैन के पास पैसे नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी. उनके परिवार की आमदनी अच्छी नहीं थी. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी. वो मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं. उन्हें ‘वाटा’ गाने से खासा पॉपुलैरिटी हासिल की थी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. एमसी के गाने ‘समझ मेरी बात को’ और ‘अस्तगफिरुल्लाह’ में उनके संघर्ष की कहानी साफ दिखती है.