Loading election data...

Bigg Boss 16 Winner: कौन जीतेगा बिग बॉस 16 का खिताब, अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए ऐसे करें वोट

Bigg Boss 16 Finale Voting: अगर आप भी बिग बॉस के तगड़े फैन है, और सोच रहे हैं कि आपके फेवरेट कंटेस्टेंट ही जीतने चाहिए, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पसंदीदा BB 16 फाइनलिस्ट के लिए VOOT और MyJio ऐप पर वोट कर सकते हैं. वोटिंग लाइन्स खुल चुकी है.

By Ashish Lata | February 11, 2023 4:28 PM

Bigg Boss 16 Finale Voting: बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. 12 फरवरी को इस राज से पर्दा उठेगा, कि इस सीजन का विनर कौन होगा. टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और शालीन भनोट रेस में बने हुए हैं. अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को रियलिटी शो जिताना चाहते हैं, तो आपको फिनाले से पहले उन्हें वोट करना ही पड़ेगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वूट (VOOT) और माई जियो (MYJIO APP) एप के जरिए सिंपरल स्टेप्स में वोटिंग कर सकते हैं.

बिग बॉस 16 फाइनलिस्ट के लिए वोट कैसे करें?

दर्शक अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट के लिए दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वोट कर सकते हैं. वे या तो VOOT ऐप/डेस्कटॉप या MyJio ऐप पर वोट कर सकते हैं. बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट को वोट करने के लिए आपको दो प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने की जरूरत है. जिस प्रतियोगी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे बिग बॉस 16 का विजेता घोषित किया जाएगा.

VOOT ऐप पर बिग बॉस 16 फाइनलिस्ट के लिए वोट कैसे करें

आप VOOT ऐप या वेबसाइट के जरिए बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट के लिए वोट कर सकते हैं. प्ले स्टोर से वूट एप्लिकेशन डाउनलोड करें. यदि आपका VOOT पर खाता नहीं है, तो बस Facebook खाते या Google खाते का उपयोग करके साइन अप करें.

  • वूट पर लॉग इन करें और सर्च बॉक्स पर बिग बॉस 16 चुनें

  • टॉप 5 बीबी 16 फाइनलिस्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे. अपने पसंदीदा प्रतियोगी के प्रोफाइल पर क्लिक करें

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें

Bigg boss 16 winner: कौन जीतेगा बिग बॉस 16 का खिताब, अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए ऐसे करें वोट 2
MyJio ऐप पर बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट के लिए वोट कैसे करें

जो दर्शक अपने My Jio ऐप के जरिए वोट करना चाहते हैं, वे अपना ऐप खोलकर ऐसा कर सकते हैं. MyJio ऐप पर वोट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें….

  • JioEngage पर क्लिक करें

  • इसके बाद बिग बॉस और फिर वोटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें

  • हमारे फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करें

बिग बॉस 16 वोटिंग लाइन कब बंद होगी?

दर्शक रविवार (12 फरवरी) दोपहर 12 बजे तक बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट के लिए वोट कर सकते हैं. जैसे ही घड़ी में दोपहर के 12 बजते हैं, वोटिंग लाइन अपने आप बंद हो जाएगी और एक व्यक्ति अपना वोट डालने में सक्षम हो जाएगा. निर्धारित समय से पहले फाइनलिस्ट के लिए वोट करना याद रखें.

Also Read: अपनी बिग बॉस जर्नी देखकर इमोशनल हुई प्रियंका चाहर चौधरी, बोली- शो से इतना प्यार मिला…कहां रखू इसे, VIDEO बिग बॉस 16 फिनाले

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी, 2023 को रात 9 बजे प्रसारित होगा. निर्माताओं ने एक ब्लॉकबस्टर फिनाले के साथ ढेर सारा मनोरंजन होने का वादा किया है. बिग बॉस 16 के विजेता की घोषणा शो के फिनाले के दौरान की जाएगी. विजेता की पुरस्कार राशि 21 लाख 80 हजार रुपये है, जिसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version