25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को यादकर फिर इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे, विक्की जैन पर भड़के मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार रहा, जहां मुनव्वर फारुकी और मन्नारा के बीच जमकर लड़ाई हुई. वहीं अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को यादकर इमोशनल हो गई. उन्होंने बड़े पर्दे पर उनकी किसिंग सीन को याद किया.

अंकिता लोखंडे कुछ समय तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं. बिग बॉस 17 की प्रतियोगी ने पवित्र रिश्ता नामक शो में एक साथ काम किया था. उसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. उन्होंने कुछ समय तक डेट किया और कुछ सालों बाद अलग हो गए. शो में अंकिता लोखंडे समय-समय पर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करती रहती हैं और इस बार, उन्होंने एक्टर के किसिंग सीन पर बात की. अंकिता लोखंडे ने शेयर किया कि वह भी सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पजेसिव थीं. वह याद करती हैं कि एक बार सुशांत ने पूरा यशराज थिएटर बुक कर लिया था, क्योंकि वह जानते थे कि वह उन्हें किसी भी अभिनेत्री के साथ रोमांस या किस करते नहीं देख सकतीं थी.

ईशा को लेकर अभिषेक ने की बात

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में, हमने अभिषेक कुमार को अपने और ईशा मालवीया के डेटिंग दिनों के बारे में डिटेल्स शेयर करते हुए देखा. हम सभी जानते हैं कि अभिषेक छोटी-छोटी बातों पर ईशा को लेकर कितने पजेसिव हो जाते हैं. समर्थ जुरेल के साथ रिश्ते में होने के बावजूद, अभिषेक ईशा को लेकर पजेसिव रहे हैं. एक बार ईशा का सिन्दूर सीन था और अभिषेक इसे संभाल नहीं पाए. उन्होंने ईशा को मेकअप रूम में बंद कर दिया था और सोच रहे थे कि कोई भी अनजान लड़का उसकी मांग में सिन्दूर कैसे भर सकता है? शो के सभी क्रू मेंबर्स उनके कमरे के बाहर जमा हो गए थे. उन्होंने एक स्पॉट बॉय से सिन्दूर मंगवाया. उन्होंने ईशा के सिर पर हाथ रखकर उसे पोंछा भी और फिर सेट पर भेज दिया. अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने डेटिंग दौर को याद किया और अपनी कहानी साझा की.

सुशांत सिंह राजपूत को यादकर इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने याद किया कि वह सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पजेसिव थीं. वह याद करती हैं कि एक बार सुशांत ने पूरा यशराज थिएटर बुक कर लिया था, क्योंकि वह जानते थे कि बड़े पर्दे पर मैं उनको किसी के साथ रोमांस करते नहीं देख सकती थी. उन्होंने कहा, हम दोनों थिएटर में शुद्ध देसी रोमांस देख रहे थे और इसमें सुशांत के परिणीति चोपड़ा और यहां तक ​​​​कि वाणी कपूर के साथ सीन्स थे. अंकिता सीट पर बैठी गुस्से में थीं और सुशांत भाग गए. वह फिल्म देखने के बाद बहुत बुरी तरह रोने को याद करती है. उन्होंने यहां तक ​​खुलासा किया कि वह पीके में सुशांत को रोमांस करते और अनुष्का शर्मा को किस करते हुए भी नहीं देख पाईं. अभिषेक ने अंकिता से पूछा कि क्या उन्होंने उन्हें नहीं रोका. उन्होंने कहा कि वह किसी का करियर नहीं रोक सकतीं.

मुनव्वर और विक्की जैन में हुई लड़ाई

बिग बॉस सीजन 17 हर गुजरते दिन के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. यह शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और दर्शकों को इसके विवाद काफी पसंद आ रहे हैं. बिग बॉस 17 का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. वीडियो में मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन के बीच जबरदस्त लड़ाई होती दिख रही है. विक्की द्वारा अभिषेक को उसके बारे में बुरा-भला कहने पर मुनव्वर अपना आपा खो बैठता है. वह विक्की से कहते हैं, ‘आप मेरे खिलाफ अभिषेक को क्यों बिगाड़ते हैं.’

Also Read: Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट में से कौन होगा घर से बेघर, मुनव्वर के बाद ये कंटेस्टेंट बना कैप्टन

मन्नारा और मुनव्वर में हुई लड़ाई

विक्की ने मुनव्वर के आरोपों पर सफाई देने से इनकार कर दिया और उल्टे उससे झगड़ा करने लगा. कुछ दिन पहले मुनव्वर और मन्नारा के बीच झगड़ा हो गया और उनकी दोस्ती में खटास आ गई. वह विक्की के सामने अपने दिल की बात कहती नजर आईं. मन्नारा बताती है कि कैसे वह अपनी दोस्ती बनाए रखने के लिए मुनव्वर की ओर झुकी और विक्की से यह भी पूछा कि आखिरी बार मुनव्वर उसके लिए कब रोया था. मन्नारा मुनव्वर को बताती है कि वह गुरुकुल में शामिल होने के लिए स्वतंत्र है और सीधे आयशा खान की ओर इशारा करती है. आयशा उठती है और मन्नारा के साथ बहस करने लगती है. वीकेंड का वार के दौरान भी होस्ट सलमान खान ने मुनव्वर को मन्नारा के बारे में बुरी बातें करने के लिए फटकार लगाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें