20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थीं अंकिता? कहा- मुझे इतना अजीब लगता…

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की फेयरी लव स्टोरी थी. दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया और साल 2016 में अलग गए. एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब उन्होंने बताया कि वो सुशांत के के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थी.

Bigg Boss 17: सलमान खान का शो बिग बॉस 17 हर दिन के साथ रोमांचक औऱ दिलतस्प होता जा रहा है. सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फिरोजा खान, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा बिग बॉस के घर के अंदर बंद है. इस सीजन अंकिता और विक्की पर दर्शकों की ज्यादा नजर है. आए दिन कपल में लड़ाईयां होती रहती है. उन दोनों का रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां वो विक्की को लेकर चर्चा में है तो दूसरी तरफ शो में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की थी. अब उन्होंने बताया कि वो सुशांत के के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थी.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की फेयरी लव स्टोरी थी. दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया और साल 2016 में अलग गए. एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. सीरियल में सुशांत ने मानव का किरदार निभाया था और अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाया था. दोनों सेट पर मिले और उनकी दोस्ती हो गई. उसके बाद बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अब बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी से बात करते हुए अंकिता बताया कि वो सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुईं.

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता ने मुनव्वर फारुकी ने की बात

सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद उन्हें ना देख पाने के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे भावुक हो गईं. अंकिता और मुनव्वर फारुकी लेटेस्ट एपिसोड में बातचीत करते दिखते है. दोनों की बातचीत मुनव्वर द्वारा टूटे हुए दिल पर एक शायरी कहने से शुरू होती है. अंकिता मुनव्वर से कहती हैं, “मत बोल ये सारी चीज, वो हिट करती है बुरी तरीके से. लेकिन आपने जो कहा वो मुझे पसंद आया.” मुनव्वर अपनी शायरी जारी रखते हैं और अंकिता फिर एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का गाना कौन तुझे गाती है. मुनव्वर, अंकिता को बताता है कि वो सुशांत से एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मिला था.

अंकिता लोखंडे बोलीं- बहुत अच्छा इंसान था

सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे कहती है, बहुत अच्छा इंसान था वो. मैं ऐसी बोलती हूं ना कभी, था, मुझे इतना अजीब लगता है. मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है. विक्की का भी दोस्त है ना सुशांत, अब वो इस दुनिया में नहीं है तो ये दुनिया का सबसे बेकार फीलिंग है. फिर मुनव्वर ने अंकिता से पूछा, “आपको बिल्कुल पता है कि क्या गलत हुआ.” अंकिता फिर कहती हैं, “अभी ये बात नहीं करना चाहती लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे ये नहीं बताना तुझे कुछ भी.” मुनव्वर आगे कहते हैं, “मैं पूछ नहीं रहा हूं.” लोगो का वर्जन है सबके अलग-अलग, लेकिन आप ही हैं जो जानते हैं कि क्या है.”

Also Read: Bigg Boss 17: विक्की जैन ने इस कंटेस्टेंट को दी जान से मारने की धमकी, कहा- अगर कोई मेरी पत्नी अंकिता के साथ…

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई अंकिता लोखंडे?

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में अंकिता लोखंडे नहीं गई थी. इस बारे में उन्होंने कहा, मैं जा ही नहीं पाई. मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये. विक्की ने कहा, तुम जाकर आओ. मैने वो अनुभव ही नहीं किया था कभी जीवन में. आगे मुन्नवर को एक्ट्रेस ने कहा, मैंने पहली बार मेरे पापा को देखा था ऐसे. मुझे पता चला की किसी का जाना क्या होता है. ये सब बताते हुए वो काफी भावुक हो जाती है. हालांकि मुन्नवर उसे फिर संभालते है. वहीं, बिग बॉस 17 में ही अंकिता ने सुशांत संग ब्रेकअप पर बात की थी. उन्होंने कहा था, “वो एकदम एक रात में गायब हो गया. सफलता मिल रही थी तो लोग उसके कान भर रहे थे. उसका जाना एक अलग चीज थी. मैं टूट गई थी. मेरे मां बाप टूट गए थे.” मुनव्वर ने जब उनसे सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप की वजह के बारे में पूछा तो अंकिता ने कहा, ‘मैं कहीं इसमें इन्वॉल्व नहीं थी फिर भी मैं खड़ी हुई क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग जानें वो कौन था. लोग तब कहां थे जब मेरा ब्रेकअप चल रहा था. मैंने कैसे वो फेज अकेले गुजारा. ब्रेकअप की कोई वजह नहीं थी और मैं पूरी ब्लैंक थी. समझ नहीं आया कि एक रात में चीजें कैसे बदली मेरी लाइफ में.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें