Bigg Boss 17: थप्पड़ मारने पर अंकिता लोखंडे ने अभिषेक को किया एलिमिनेट, फैंस बोले- खुद पति को रोज मारती…

बिग बॉस 17 इन-दिनों काफी मजेदार हो गया है. बीते दिनों एक झगड़े में अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया था. अब अंकिता ने अभिषेक को घर से बेघर कर दिया है. हालांकि फैंस क्यास लगा रहे हैं कि उन्हें वीकेंड का वार में सलमान वापस लाएंगे.

By Ashish Lata | January 5, 2024 2:31 PM

बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड ने अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और ईशा मालवीया को सुर्खियों में ला दिया है, इससे सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है. एपिसोड में तीनों के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई गई, ईशा और समर्थ ने कथित तौर पर अभिषेक के मेंटल हेल्थ और क्लौस्ट्रफोबिया का मजाक उड़ाया. स्थिति इतनी भयानक हो गई कि अभिषेक को गुस्सा आया और उन्होंने समर्थ को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद कथित तौर पर कैप्टन अंकिता लोखंडे ने अभिषेक को शो से बाहर करने का फैसला लिया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है, जिसमें नेटिजन्स ने विवाद पर अपना नजरियां शेयर किया. दरअसल बिग बॉस ने शो में अभिषेक के फ्यूचर को लेकर फैसला लेने की जिम्मेदारी अंकिता लोखंडे को सौंपी. बाद में कथित तौर पर, अंकिता ने उन्हें बेदखल करने का फैसला किया.

अभिषेक हुए बिग बॉस 17 से बाहर

अभिषेक एलिमिनेट हो गए हैं, इस बात पर किसी भी सोशल मीडिया यूजर्स को भरोसा नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि अर्चना गौतम जैसे अभिषेक को भी वीकेंड का वार पर सलमान खान वापस लेकर आएंगे, क्योंकि ईशा और समर्थ ने भी उन्हें पोक किया था और दोनों ने इसबात को स्वीकार भी कर लिया है. एक यूजने ने कहा, ”सबसे पहले अंकिता को ये हक क्यों दिया गया.. वह खुद सोने के अलावा गेम में क्या करती हैं, खुद हर रोज अपने पति को मारती है, वह भी फिजिकल में ही काउंट होता है, उन्हें भी घर से बेघर होना चाहिए.” एक दूसरे यूजर ने निराशा जताते हुए कहा, “मुझे उनके एलिमिनेशन का अनुमान था, लेकिन अंकिता क्यों? यह बेतुका है कि वोटिंग का कोई महत्व नहीं है… यह सब कप्तान बनने के बारे में है.” एक अन्य ने कहा, “यह एकदम गलत है कि अभिषेक को केवल अंकिता के खिलाफ खड़े होने के कारण घर से बेघर होना पड़ा.”



सेलेब्स ने किया अभिषेक का किया सपोर्ट

थप्पड़ कांड के बाद कई लोग अभिषेक के सपोर्ट में आए. ऐश्वर्या शर्मा ने बिग बॉस घर के अंदर अभिषेक के साथ अच्छा रिलेशन बनाया था. एक्ट्रेस ने ईशा की आलोचना करते हुए उन्हें ‘पलटू’ कहा और ट्वीट किया, “वाह #इशामालवीया इतना जल्दी तो रोटियां नहीं पलटती जितनी जल्दी आप पलटती हो ये लड़की किसी की नहीं है… सबने देखा और सबको पता चल गया.”


किश्वर ने किया था ये ट्वीट

किश्वर ने ट्वीट किया, “अभिषेक ने उसे थप्पड़ मारा? अगर घर से निकलेंगे तो प्लीज मुझ पर एक एहसान करो, एक और चांटा मार के निकलेगा #बिगबॉस17.” उन्होंने पहले ट्वीट किया था, “मुझे देख कर गुस्सा आ रहा है कि समर्थ और ईशा अभिषेक के साथ क्या कर रहे हैं, तो मैं पूरी तरह समझ सकती हूं कि अभिषेक पर क्या बीत रही होगी! समर्थ में मेरा हाथ उठ गया है अब तक.. इतना बदमाशी.” राजीव आदित्य ने अभिषेक के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा , हम तुम्हारे साथ है अभिषेक. चिंता मत करो! बस खुश रहो. तुम्हारा दोस्त तुम्हारा साथ देने के लिए है और ये याद रखो तुम जितना सोचते हो उससे ज्यादा स्ट्रोंग हो. बिग बॉस 17 की सदस्य ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा, ईशा और समर्थ बहुत गंदा खेल रहे है. वो किसी को इस तरीके से परेशान नहीं कर सकते है… बिग बॉस प्लीज कोई एक्शन लो.



Also Read: Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरैल को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, क्या एलिमिनेट हो जाएंगे ईशा के एक्स

ईशा ने समर्थ को लताड़ा

ईशा और समर्थ की लड़ाई तब और बढ़ गई जब समर्थ ने बताया कि ईशा ने उन्हें पोक किया था, ईशा ने जवाब देते हुए कहा कि वह दूसरों को परेशान करने में वह सबसे अच्छे हैं, वह एक नंबर के पोकर किंग है. उन्होंने ही अभिषेक को रुलाया था और जिसकी वजह से ये सब हुआ. इससे निराश होकर समर्थ ने ईशा से कहा, ‘तू किसी की नहीं है.’ उन्होंने कहा कि वह अभिषेक का पक्ष ले रही हैं और उन्हें उनके साथ रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें उनके लिए बुरा लग रहा है. समर्थ ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि ईशा को फिर से अभिषेक के लिए प्यार महसूस हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version