12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: समर्थ को थप्पड़ मारने से लेकर अंकिता-विक्की की तलाक तक, जानें किन झगड़ों ने बटोरीं सुर्खियां

बिग बॉस 17 अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. शो की पूरी जर्नी में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कई विवाद भी छिड़ गए, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. आइये जानते हैं उनमें से चर्चित विवाद.

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले कुछ ही दिनों में होगा. इस सीजन के 5 फाइनलिस्ट हैं अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महशेट्टी. उन सभी की अपनी दिलचस्प जर्नी रही है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं. इस सीजन ने दर्शकों को भरपूर ड्रामा और एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज दिया. ऐसे में आइये जानते हैं किस विवाद ने सलमान खान के शो को सुर्खियों में ला दिया था और सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ था.

अंकिता लोखंडे के लिए रेड फ्लैग पति बनकर उभरे विक्की जैन

इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच का रिश्ता था. शुरुआती हफ्ते से ही दोनों के बीच तनाव दिखने लगा और झगड़े बदतर हो गए. ऐसे कई मोमेंट थे, जहां अंकिता ने विक्की से बुरी तरह बात की और विक्की ने भी उन्हें मनाना जरूरी नहीं समझा. लेकिन जिस बात ने इंटरनेट पर गुस्सा पैदा कर दिया वह एक ऐसी घटना थी, जहां ऐसा लग रहा था कि विक्की ने अपनी पत्नी अंकिता को थप्पड़ मारने का इशारा किया है. जबकि पवित्र रिश्ता अभिनेत्री ने विक्की की ऐसी किसी भी हरकत में शामिल होने से इनकार किया. इस सीजन में उन्होंने विक्की के कारण बहुत आंसू बहाए हैं. एक समय ऐसा भी आया जब कपल ने तलाक तक की बात नेशनल टेलीविजन पर कर दी थी.

विक्की जैन की मां ने अंकिता लोखंडे की परवरिश पर उठाया सवाल

अंकिता और विक्की के बीच हुए झगड़े के बाद, उनके परिवार वाले घर के अंदर पहुंचे. उन्होंने दोनों को खूब समझाया. हालांकि विक्की की मां ने अंकिता पर कई सवाल खड़े कर दिए. जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई. विक्की की मां ने उस घटना को याद किया जहां अंकिता ने उनके ‘देवता’ बेटे विक्की पर चप्पल फेंकी थी. उन्होंने कहा कि ये देखकर विक्की के पिता ने अंकिता की मां को फोन किया और एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाया. इससे अंकिता परेशान हो गईं थी.

Also Read: Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले से पहले अभिषेक कुमार की चमकी किस्मत, हाथ लगा रोहित शेट्टी का ये बड़ा प्रोजेक्ट

#मुन्नारा की दोस्ती खत्म होने से लेकर किस करने का आरोप लगाने तक

बिग बॉस 17 में एक दोस्ती थी, जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई, ये फ्रेंड्स कोई और नहीं बल्कि मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा हैं. शुरुआत से ही लोगों को इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी. हालांकि हर दिन के साथ दोनों के रिश्ते में खट्टास आ गई और आयशा के आने के बाद इनकी दोस्ती टूट गई. अब लेटेस्ट एपिसोड में, मुनव्वर ने मन्नारा पर बहुत बड़ा आरोप लगाया, जब उन्होंने दावा किया कि एक्ट्रेस ने दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान उन्हें जबरदस्ती किस किया था और उन्हें ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी थी.

आयशा खान-मुनव्वर फारूकी विवाद

जब मुनव्वर को लगा कि वह बिग बॉस में माइंड गेम काफी अच्छा खेल रहे हैं और विनर बन सकते हैं. तब बिग बॉस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के पर्सनल लाइफ को शो में ऐसे खींचा, जिससे वह बुरी तरह टूट गए. हुआ यूं कि आयशा खान नाम की एक लड़की ने मुनव्वर पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए शो में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में पहुंची. उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर मुनव्वर पर एक समय में दो लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया था.

जब अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को मारा था थप्पड़

समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के बीच कई बार आमना-सामना हुआ. लेकिन जिस घटना ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह तब थी जब समर्थ ने अभिषेक को इस हद तक परेशान कर दिया कि बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस पर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई और कई फैंस ने अभिषेक का जमकर सपोर्ट किया.

Also Read: Bigg Boss 17: बिग बॉस विनर की रेस से अंकिता लोखंडे का कटा पत्ता, ये होंगे टॉप 3 फाइनलिस्ट

अंकिता लोखंडे ने मन्नारा चोपड़ा पर लगाए कई आरोप

अंकिता और मन्नारा शुरू से ही एक-दूसरे को कभी पसंद नहीं करते थे, लेकिन जिस चीज ने अंकिता के मन में इस नफरत को बढ़ाया, वह थी विक्की की मन्नारा के साथ बढ़ती दोस्ती. बार-बार अंकिता को इस दोस्ती पर आपत्ति जताते देखा गया और उन्होंने मन्नारा पर यहां तक ​​आरोप लगाया कि वह विक्की के साथ इस रिश्ते का इस्तेमाल सिर्फ उन्हें चिढ़ाने के लिए कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें