22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: पायल-कृतिका की एक गलती की वजह से Armaan Malik नहीं जाएंगे बिग बॉस में, जानें वजह

Armaan Malik Bigg Boss 17: बीते कई दिनों से खबर आ रही थी कि यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल बिग बॉस 17 में धमाकेदार एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि अब पायल और कृतिका की एक गलती की वजह से उनकी सपना टूट गया और वह शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

Armaan Malik Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 अपने ग्रैंड प्रीमियर से कुछ दिन दूर है, और यह शो कई ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है. सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले शो की चारों ओर चर्चा है. फैंस ये जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट सीजन का हिस्सा बनेगा. हर दिन कई बड़े स्टार्स और पॉपुलर यूट्यूबर के नाम सामने आते हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान प्रति सप्ताह 12 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ले रहे हैं, यानी वह प्रति एपिसोड 6 करोड़ रुपये कमाएंगे. यदि शो अपनी सामान्य अवधि लगभग चार महीने तक चलता है, तो सलमान को पूरे सीज़न के लिए 200 करोड़ रुपये की भारी कमाई हो सकती है. वहीं कंटेस्टेंट लिस्ट की बात करें तो शो में ईशा मालवीय, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, किर्ती मेहरा, विवेक चौधरी, खुशी पंजाबन, अरमान मलिक और पायल जैसे कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं. इस बार का सीज़न थोड़ा अलग होगा और सलमान खान ने बिग बॉस 17 के प्रोमो के दौरान इस बारे में बात भी की थी. प्रोमो में, सलमान को तीन अलग-अलग लुक में देखा जा सकता है. क्योंकि वह बिग बॉस 17 की थीम पर संकेत देते हैं. उन्होंने कहा कि दर्शकों को 3 अवतार देखने को मिलेंगे, जो हैं ‘दिल’, ‘दिमाग’ या मन और ‘दम’ या शक्ति. वीडियो सलमान के यह कहने के साथ समाप्त हुआ, “अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ ख़त्म.”

अरमान मलिक बिग बॉस का नहीं होंगे हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल के साथ घर में एंट्री लेंगे. दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है. कपल कई हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से आग लगा चुके हैं. इसके अलावा कपल यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं और हर रोज दिन भर के ब्लॉग्स डालते रहते हैं. हालांकि इसी बीच अब खबर आ रही है कि पायल और कृतिका की एक गलती की वजह से अरमान का बिग बॉस में जाने का सपना टूट गया. जी हां कहा जा रहा है कि बिग बॉस के मेकर्स कंटेस्टेंट की लिस्ट को पूरी तरह सबसे छुपाकर रखते हैं. यहां तक कि जिन लोगों संग बातचीत चलती है, उनसे भी साइन करवाया जाता है कि आप लोग बाहर, या किसी वीडियो में कुछ भी रिवील नहीं कर सकते हैं. ऐसे में पायल और कृतिका को कई बार ब्लॉग में बिग बॉस को लेकर बात करते हुए देखा गया है. वह कहती नजर आई कि हम लोग बिग बॉस में जाएंगे या नहीं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब वह शो का हिस्सा नहीं है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

दो पत्नियों से फेमस हुए अरमान मलिक

बता दें कि अरमान मलिक दो पत्नियों से शादी करने के बाद सुर्खियों में आए थे. अरमान ने पायल को तलाक दिए बिना पहले पायल और बाद में कृतिका से शादी की. तीनों एक छत के नीचे शांति से रहते हैं और अपने नाटकीय वीडियो भी बनाते हैं. अरमान और पायल का एक बेटा भी है. इसके अलावा दोनों की पत्नियां बीते दिनों साथ में प्रेग्नेंट भी हुई थी. जिसके बाद कृतिका ने जहां एक बेटे जैद को जन्म दिया. वहीं पायल ने जुड़वें बच्चों को जन्म दिया. जिसमें एक लड़का और एक लड़की थी. कपल ने दोनों का नाम कियारा और कृष्णा रखा है.

कौन है अरमान मलिक

अरमान मलिक एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वैसे तो उनका असली नाम संदीप है, लेकिन उनका जन्म 15 दिसंबर 1988 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. जब लोगों को उनकी दोनों पत्नियों के बारे में पता चला तो उन्हें प्रसिद्धि मिलने लगी. वह अक्सर ऐसे वीडियो बनाते हैं जिससे आम जनता भड़क जाती है और कई विवादों में उनका नाम अक्सर आता रहता है. अरमान मलिक के माता-पिता के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका एक भाई है जिसका नाम कुलदीप है और उनकी बहनें भी हैं. अरमान ने अक्टूबर 2011 में पायल से शादी की और पायल से उनका एक बेटा है जिसका नाम चिरायु मलिक है. फिर अरमान मलिक ने 13 अक्टूबर, 2018 को कृतिका मलिक से शादी कर ली. कृतिका पायल की दोस्त थी और वह पायल से मिलने उनके घर आई थी, उसे अरमान से प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली. आज पायल और कृतिका एक साथ एक ही घर में रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें