12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा LIVE टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम

बिग बॉस 17 अब खत्म होने वाला है और 28 जनवरी को विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा. इस बार का ग्रैंड फिनाले काफी खास और स्पेशल होगा, जिसका फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण है. आपको बताते है शो के फिनाले को कब और कहां देखें.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 11

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को है. फिलहाल टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण है. ग्रैंड फिनाले काफी खास होने वाला है.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 12

कलर्स टीवी के अनुसार, सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड शाम 6 बजे शुरू होगा और विजेता की घोषणा 12 बजे की जाएगी. बता दें कि फिनाले छह घंटे का होगा.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 13

बिग बॉस 17 का फिनाले एपिसोड JioCinema ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. साथ ही कलर्स टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी के साथ ग्रैंड फिनाले की शोभा बढ़ाएंगी.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 14

फोन पर देखने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए. जिसमें आप जियो सिनेमा एप डॉउनलोड किजिए. उसके बाद बिग बॉस 17 लाइव पर क्लिक बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं. इसे आप फ्री में देख सकते है.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 15

टेलीचक्कर के रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 17 के विनर को 30 से 40 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी. कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विनर को 50 लाख रुपए मिलेगा. हालांकि कुछ कन्फर्म बताया नहीं गया है.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 16

बिग बॉस खबरी की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें टॉप 3 कंटेस्टेंट का नाम लिखा हुआ है. जिसमें मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा शामिल है.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 17

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विनर बन सकते हैं. जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती जारी है, फैंस अपनी सीटों पर खड़े होकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये सीजन कौन जीतेगा.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 18

बिग बॉस 17 में वोटिंग लाइनें खोल दी गई हैं, जिससे दर्शक अपने पसंदीदा प्रतियोगियों का सपोर्ट कर सकते हैं. कॉम्पिटिशन तेज हो गई है. मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अरुण श्रीकांत माशेट्टी, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार विजेता की ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं.

Also Read: Bigg Boss 17: वीकेंड का वार में बेहोश हुई ये कंटेस्टेंट, क्या शो से कटेगा पत्ता? मुनव्वर फारूकी से है कनेक्शन
Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 19

हाल ही में बिग बॉस 17 से विक्की जैन बाहर हुए थे. विक्की ने अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ एंट्री लिया था. शो में उनके बीच खूब सारा तकरार और तीखी बहस देखने को मिला था.

Undefined
Bigg boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा live टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम 20

28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा इस सीजन विनर की ट्राफी कौन उठाता है.

Also Read: Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी बनेंगे बिग बॉस 17 के विनर! टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट, जानें नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें