22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर… देखें लिस्ट

बिग बॉस 17 अब अपने अंतिम चरण पर है. इस शो ने पूरे सीजन दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और अब शो का फिनाले 28 जनवरी को होना है. जानें इसके खत्म होने के बाद कौन से वो शोज हैं, जो बनाए रखेंगे आपका मनोरंजन..

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 10

बिग बॉस 17 को हर तरफ से ढेर सारा प्यार मिला है, ये रियलिटी शो अक्सर दर्शकों का फेवरेट बना रहता है. जितने दिन भी ये शो चलता है लोग इसका भरपूर आनंद लेते हैं और जब ये शो खत्म होने वाला होता है तो फैंस थोड़े मायूस से हो जाते हैं.

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 11

इस बार का बिग बॉस का सीजन 28 जनवरी को खत्म हो जाएगा और उसी दिन सलमान खान इस सीजन के विनर को अनाउंस करेंगे. फैंस ये जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि कौन सीजन का खिताब अपने नाम करेगा.

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 12

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते 15 सालोंं से लोगों के दिलों पर राज करता आया है और अब इस सीरियल में चौथी पीढ़ी को दिखाया जा रहा है. ये शो एंटरटेनमेंट से भरपूर है. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 13

अनुपमा

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा अपने रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिल में बसा हुआ है और अब तक इस शो ने अपने लेवल को बरकरार रखा है. फैंस अनुज और अनुपमा की जोड़ी को साथ में देखना काफी पसंद करती है.

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 14

काव्या एक जुनून एक जज्बा

सुमबुल तौकीर खान और मिश्कत वर्मा स्टारर काव्या एक रोमांटिक शो है, जिसमें लीड रोल में मौजूद स्टार्स की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है और लोग इस शो को देखना बेहद पसंद कर रहे हैं.

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 15

तेरी मेरी डोरियां

स्टार प्लस पर प्रसारित शो तेरी मेरी दूरियां अंगद और साहिबा नामक किरदारों के रिश्ते पर आधारित है जो एक दूजे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन शादी के डोर से बंधे हुए हैं.

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 16

गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस पर प्रसारित घूम है किसी के प्यार में एक बेहद ही चर्चित शो है जिसे हमेशा ही अच्छी टीआरपी मिली है. फिलहाल इस शो में एक बड़ा जेनरेशन लीप आया है जिसके बाद भी इसे अच्छी लोकप्रियता मिल रही है.

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 17

प्रचंड अशोक

अदनान खान और मल्लिका सिंह स्टारर प्रचंड अशोक जल्द ही रिलीज होने वाला है. ये कहानी राजकुमारी करुवाकी और सम्राट अशोका के जीवन को दर्शाएगा.

Undefined
Bigg boss 17 के खत्म होने के बाद नहीं हो दुखी, ये हाई ड्रामा सीरियल आपको नहीं होने देगी बोर... देखें लिस्ट 18

झनक

ब्यूटी क्वीन हिबा नवाब का नया शो झनक इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के पहले कुछ एपिसोड्स से ही लोगों को ये शो काफी भा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें