14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17 की बढ़ती TRP का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं

बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो पहले दिन से ही दर्शकों को 24 घंटे एंटरटेन कर रहा है. जिसकी वजह से कई लोग अब सीरियल्स देखना बंद कर रहे हैं. कई टीवी शोज हैं, जो अब ऑफएयर होने जा रहे हैं.

Undefined
Bigg boss 17 की बढ़ती trp का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं 9

बिग बॉस 17 को शुरू हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है और ये दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहा है. प्रतियोगियों ने इसे काफी दिलचस्प बना दिया है और ऐसा लग रहा है कि यह शो अन्य डेली सीरियल के लिए खतरा बनता जा रहा है. ऐसे कई शो हैं, जो कथित तौर पर जल्द ही ऑफ-एयर होने वाले हैं. ऐसी बहुत सी खबरें इंटरनेट पर घूम रही हैं. यहां उन टीवी शो पर एक नजर है जो कथित तौर पर ऑफ-एयर हो रहे हैं.

Undefined
Bigg boss 17 की बढ़ती trp का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं 10

कथा अनकही

अदिति शर्मा और अदनान खान स्टारर कथा अनकही कथित तौर पर ऑफ-एयर हो रही है. शो के ऑफ-एयर होने की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं. वियान और कथा की प्रेम कहानी काफी लोकप्रिय हो गई है और यह जोड़ी सोशल मीडिया पर भी हिट है.

Undefined
Bigg boss 17 की बढ़ती trp का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं 11

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई ने 700 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं. कथित तौर पर शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आखिरी कुछ एपिसोड इस महीने में प्रसारित होंगे.

Undefined
Bigg boss 17 की बढ़ती trp का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं 12

तितली

तितली ने शो की शूटिंग पूरी कर ली है और आखिरी एपिसोड इस महीने के अंत तक प्रसारित होंगे.

Undefined
Bigg boss 17 की बढ़ती trp का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं 13

दिल दियां गल्लां

दिल दियां गल्लां को बहुत से लोग पसंद करते हैं. हाल ही में कावेरी प्रियम ने शो छोड़ दिया था और देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री हुई थी. शो में लीप आया और रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह जल्द ही ऑफ-एयर हो रहा है.

Undefined
Bigg boss 17 की बढ़ती trp का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं 14

जुनूनियत

अंकित गुप्ता स्टारर जुनूनियत भी कथित तौर पर जल्द ही ऑफ-एयर होने वाली है. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Undefined
Bigg boss 17 की बढ़ती trp का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं 15

सिन्दूर की कीमत 2

बताया जा रहा है कि ‘सिंदूर की कीमत 2’ भी इस महीने के अंत तक खत्म हो जाएगी. वर्तमान में सिन्दूर की कीमत 2 में खलनायक के रूप में देखे जाने वाले शान मिश्रा को अब इमली में समानांतर मुख्य भूमिका मिली है.

Undefined
Bigg boss 17 की बढ़ती trp का सीरियल्स पर असर, ये टीवी शोज होंगे ऑफएयर, देखें लिस्ट में आप फेवरेट शो तो नहीं 16

बिग बॉस 17 जीत रहा दिल!

बिग बॉस 17 शानदार प्रदर्शन कर रहा है और ऐसा लग रहा है कि यह शो कई टीवी सीरियल्स के लिए खतरा बनने वाला है. सलमान खान का रियालिटी शो 3 हफ्ते तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें