13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17 Finale: बिग बॉस 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार रहे फर्स्ट रनरअप

Bigg Boss 17 Finale Live Updates: बिग बॉस 17 का फिनाले काफी जबरदस्त रहा. मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण मैशेट्टी बिग बॉस 17 के टॉप पांच फाइनलिस्ट थे. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो कभी भी सुर्खियों में आने में असफल नहीं हुआ. ग्रैंड फिनाले शाम 6 बजे शुरू हुआ और विजेता की घोषणा आधी रात को हुई. कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर बिग बॉस 17 के फिनाले शो को दर्शकों ने लाइव देखा. लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे...

लाइव अपडेट

मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 विनर

मन्नारा चोपड़ा हुई एलमिनेट

अंकिता के आउट होने पर सलमान खान हुए दुखी

बिग बॉस 17 के घर से अंकिता लोखंडे के बाहर हो गई हैं. विजेता के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मानी जाने वाली पवित्र रिश्ता अभिनेत्री को चौथे स्थान पर बाहर कर दिया गया. अंकिता लोखंडे के उत्साही प्रशंसक हैरान हैं, क्योंकि उनका मानना ​​​​था कि अभिनेत्री आसानी से कम से कम टॉप दो फाइनलिस्ट में शामिल होने की हकदार थी. जब अंकिता के नाम की घोषणा की गई, तो चाहे वह प्रतियोगी हों या परिवार के सदस्य, हर कोई चौंक गया. अभिनेत्री खुद भी अविश्वास में थी, लेकिन उन्होंने शालीनता से अपनी हार स्वीकार कर ली और घर से बाहर चली गईं. अंकिता लोखंडे के फैंस के अलावा होस्ट सलमान खान भी उनके एविक्शन से काफी नाराज हैं. देखिए बिग बॉस 17 के घर से बाहर आने के बाद सलमान ने अंकिता से क्या कहा. सलमान ने अंकिता से कहा कि उनके लिए वह हमेशा विजेता रहेंगी. सलमान ने बिग बॉस 17 के घर में अंकिता की यात्रा की भी प्रशंसा की.

मन्नारा ने गाया प्यारा सा गाना

टॉप 2 की रेस में मुनव्वर-अभिषेक

बिग बॉस 17 के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. क्योंकि वे मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों में से विजेता कौन होगा ये तो आने वाले कुछ घंटों में ही पता चलेगा.

सलमान खान ने अनुराग का उड़ाया मजाक

सलमान ने अनुराग डोभाल के बारे में बात की और कहा, "इसी सीज़न में मैं था ना कौन? मुझसे या बिग बॉस से बहुत ख़फ़ा है वो...इतना पोस्ट कर दिया बिग बॉस के बारे में मैं के वो आया नहीं.. राइडर है ना. कहीं वादियो मैं होगा."

एमसी स्टेन पहुंचे बिग बॉस 17 के सेट पर

अजय देवगन ने अरुण को किया घर से बेघर

अजय देवगन और आर माधवन बिग बॉस 17 के घर में पहुंचे और एक्टिविटी एरिया में पांच फाइनलिस्ट को लेकर गए और बाउल में गुड़िया को डालने के लिए कहा, जिसकी गुड़िया लाल हो जाएगी वो घर से बाहर हो जाएंगे. जिसके बाद अरुण एलिमिनेट हो गई.

अंकिता की सास ने जमाई महफिल

सलमान ने अंकिता की सास से की मस्ती

विक्की की मां रंझना को सलमान खान ने कहा, अंकिता से ज्यादा तो आप फेमस होंगी बिलासपुर में... विक्की का तो पता नहीं. पहले वो जाना जाता था अंकिता का पति, अभी जाना जाएगा रंजना जी का बेटा और बेटा इतना प्यार कर रहा है अपना नाम बनाने के लिए.

बिग बॉस से अंकिता लोखंडे का सफर हुआ खत्म

बिग बॉस 17 को लेकर कई दिनों से खबरें आ रही थी कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी में से कोई एक विनर बनेगा. लेकिन अब खबर आई है कि अंकिता घर से बेघर हो गई हैं. जी हां वह चौथे रैंक पर आई है. ये खबर वाकई उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है. बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट की मानें तो अरुण के बाद पवित्र रिश्ता अभिनेत्री एलिमिनेटे हो गई.

अंकिता को मुनव्वर के रुप में मिला दोस्त

अंकिता को मुनव्वर फारुकी के रूप में एक भाई मिला और वह कई चरणों में उनके लिए खड़ी रहीं. अंकिता मुनव्वर को प्यार से 'मुन्ना' बुलाती थीं. विक्की को अंकिता की मुनव्वर से दोस्ती बिल्कुल पसंद नहीं थी, लेकिन एक टास्क में अंकिता ने विक्की की जगह मुनव्वर को चुना और उन्हें 'फालतू' कहा. अंकिता ने पूरे समय मुनव्वर से अपनी दोस्ती बरकरार रखी, हालांकि गेम के बाद में अंकिता ने मुनव्वर से अपनी दोस्ती तोड़ दी.

बिग बॉस के घर में फुल-ऑन धमाल

Bigg boss 17 winner 2024: अभिषेक और समर्थ एक-दूसरे से मांगी माफी

बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले लाइव: अभिषेक और समर्थ एक-दूसरे से माफी मांगते हैं. अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' पर डांस किया। गाने के बाद अभिषेक समर्थ से जो कुछ भी कहा और किया उसके लिए माफी मांगते हैं. भारती मजाक में कहती हैं, "ये दोनों बेस्ट फ्रेंड्स बन जाएंगे, ईशा अकेली रह जाएगी." ईशा का कहना है कि 'मैं अभी इन दोनों से ब्रेक ले रही.

Bigg boss 17 winner 2024: अभिषेक की मम्मी ने दिया आशीर्वाद

बिग बॉस 17 विनर बनने के लिए अभिषेक की मां ने घर में एट्री ली और बेटे को आशीर्वाद दिया.

Bigg boss 17 winner 2024: मन्नारा हो सकती हैं एलिमिनेट

मन्नारा चोपड़ा अरुण के बाद एलिमिनेट हो सकती है. सोशल मीडिया ट्रेंडस की मानें तो अभिषक कुमार, मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे टॉप 3 होंगे और इनमें से कोई आज बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

Bigg boss 17 winner 2024: अरुण महाशेट्टी हुए बिग बॉस 17 से बेघर

बिग बॉस 17 के घर से अरुण महाशेट्टी बेघर हो गए हैं. वह पहले कंटेस्टेंट हैं, जो घर से बाहर आए हैं. सलमान खान की ओर से अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बिग बॉ, खबरी के ट्वीट की मानें तो अरुण एलिमिनेट हो चुके हैं. अब विनर बनने की रेस में मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे हैं. फैंस के लिए ये खबर वाकई काफी शॉकिंग है.

Bigg boss 17 winner 2024: अंकिता लोखंडे की बिग बॉस जर्नी

बिग बॉस 17 में अपने पति विक्की जैन के साथ काफी जोश के साथ एंट्री करने वाली अंकिता लोखंडे ने घर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. अपने 'दिल' के साथ गेम खेलने से लेकर अपने लिए स्टैंड लेने के अधिकार के लिए लड़ने तक, अंकिता बिग बॉस 17 के खिताब के लिए लड़ने वाले टॉप 5 प्रतियोगियों में रही. एक्ट्रेस की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. फैमिली वीक के दौरान विक्की और अंकिता की मां घर में आईं. विक्की की मां ने अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाया था, जहां उसने विक्की को लात मारने के लिए अंकिता का विरोध किया था. उन्होंने खुलासा किया, "जिस दिन तुमने लाट मारी थी, पापा ने तुम्हें नहीं बुलाया था, मम्मी को फोन किया था. उन्होंने पूछा तुम अपने पति को ऐसे ही लाट मारती थी." अंकिता ने जवाब दिया, "मम्मी को फोन करने की क्या जरूरत थी. मेरे पापा की मौत हुई है मम्मा, आप मेरे मम्मी पापा को मत." कृपया बोलो." विक्की की मां ने यह भी कहा कि वे विक्की और अंकिता की शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे.

Bigg boss 17 winner 2024: सुधेश लाहिड़ी ने मचाया धमाल

Bigg Boss 17 Finale: बिग बॉस 17 का फिनाले लाइव: कृष्णा अभिषेक और सुधेश लाहिड़ी ने प्रतियोगियों को पुरस्कार दिए. मुनव्वर ने 'टनल तक चोर के आउगा लला' के लिए सर्वश्रेष्ठ डायलॉग का पुरस्कार जीता.

Bigg boss 17 winner 2024: टॉप 2 में होगी लाइव वोटिंग

Bigg Boss 17 Finale: इस बार बिग बॉस काफी हटकर होने वाला है, क्योंकि जब टॉप 2 का ऐलान होगा, जिसमें मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार के होने की संभावना है. इन्हीं को अंत में जनता चुनेगी.

Bigg boss 17 winner 2024: मुनव्वर और समर्थ ने एक दूसरे को किया रोस्ट

Bigg Boss 17 Finale: भारती और हर्ष की मौजूदगी में मुनव्वर और समर्थ ने एक दूसरे को जमकर रोस्ट किया. चाहे वह कॉमेडियन की गर्लफ्रेंड पर हो या फिर समर्थ की यहां मौजूदगी ने रहने पर. ये एंटरटेनिंग सेशन देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Bigg boss 17 winner 2024: कृष्णा-भारती की होस्टिंग ने मचाया धमाल

Bigg Boss 17 Finale, Bigg boss 17 winner 2024: शो के लेटेस्ट प्रोमो में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक बिग बॉस 17 के घर में एंटर किया और अपनी कॉमेडी से टॉप 5 फाइनलिस्टों का मनोरंजन कर रहे हैं. वे विक्की जैन की पार्टी करने की आदतों का मज़ाक उड़ाते हुए शुरू करते हैं, चिढ़ाते हैं कि उन्होंने इतनी पार्टियां कीं कि सीसीटीवी फुटेज भी पिछड़ने लगे. इस कमेंट पर सभी प्रतियोगियों की हंसी छूट जाती है. फिर, वे अपना ध्यान मुनव्वर फारुकी की ओर लगाते हैं और उसकी पिछली कहानियों पर मज़ाक उड़ाते हैं. भारती और कृष्णा ने कठिन समय के दौरान केवल एक 'रोटी' खाने के मुनव्वर के दावे का मज़ाक उड़ाते हुए सुझाव दिया कि कठिनाइयों के बावजूद, उसके पास कई महिलाएं थीं जो उसके लिए रोटी बनाती थीं, जो उसके मामलों की ओर इशारा करता है. मनोरंजक हंसी-मजाक से सभी प्रतियोगी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.

Bigg boss 17 winner 2024: भारती ने घरवालों के साथ की जमकर मस्ती

Bigg Boss 17 Finale, Bigg boss 17 winner 2024: भारती सिंह ने घरवालों संग जमकर मस्ती की. उन्होंने घरवालों से बीबी एंथम पर डांस करवाया. इस दौरान सभी एक्स कंटेस्टेंट भी मौजूद रहे. अंकिता व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं मन्नरा ने ग्रीन ड्रेस में लाइमलाइट चुरा ली.

Bigg boss 17 winner 2024: भाईजान के स्वैग से शुरू हुआ बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले, कौन बनेगा विनर

Bigg Boss 17 Finale: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले फाइनली शुरू हो गया है. होस्ट सलमान खान ने स्वैग भरी एंट्री लेते हुए धमाकेदार आगाज किया. आज अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी में से कोई इस सीजन का विनर बनेगा और चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये और एक गाड़ी घर ले जाएगा.

Bigg boss 17 winner 2024: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में नजर आएंगे माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी

Bigg Boss 17 Finale: डांस दीवाने के जज माधुरी दीक्षित नेने और सुनील शेट्टी बिग बॉस सीजन 17 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में दिखाई देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह यहां लोकप्रिय डांसिंग रियलिटी शो अपने चौथे सीजन की प्रमोशन करेंगे.

Bigg boss 17 winner 2024: अंकिता ने अपने डांस से बढ़ाया पारा

मन्नारा-मुनव्वर ने फिनाले पर किया डांस

अंकिता-मन्नारा ने किया सिजलिंग डांस

भारती-हर्ष ने किया घरवालों को रोस्ट

Bigg Boss 17 Finale: घर में महफिल जमाने के लिए भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बिग बॉय 17 के घर के अंदर पहुंचे. यहां पहले से फाइनलिस्ट को छोड़कर सभी एलिमिनेट सदस्य भी मौजूद थे. यहां हर्ष ने एक-एक करके सभी को रोस्ट किया. उन्होंने मुनव्वर से कहा कि आप काफी गरीब थे, आपके घर खाना नहीं होता था, रोटी के लिए तरसते थे. लेकिन बनाने वाली बहुत सारी थी.

मुनव्वर या अंकिता, कौन बनेगा विनर?

विक्की जैन ने अंकिता के लिए शेयर किया एक नोट

अंकिता को बीएफएफ अमृता का मिला समर्थन

शालीन भनोट ने अभिषेक कुमार को किया सपोर्ट

विक्की जैन बोले- ट्राफी घर पर आएगी

मुनव्वर फारुकी को कर रहे ये स्टार्स सपोर्ट

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का डांस 

Bigg Boss 17 Finale: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन रोमांटिक परफॉर्मेंस के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों कभी खुशी कभी गम गाने पर डांस करेंगे.

टॉप-5 है ये कंटेस्टेंट

अर्चना गौतम ने किया मन्नारा चोपड़ा का समर्थन

Bigg Boss 17 Finale: अर्चना गौतम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मन्नारा चोपड़ा को समर्थन दिया. उन्होंने लिखा, "काश मनारा जीत जाए बीबी17 में मन्नारा चोपड़ा एस बार कुछ हटके होना चाहिए."

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी या अंकिता लोखंडे, कौन बनेगा विनर? आज रात होगा खुलासा

अजय देवगन और आर माधवन आएंगे बिग बॉस 17 में

Bigg Boss 17 Finale: अजय देवगन और आर माधवन अपनी आगामी फिल्म शैतान का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 17 में नजर आएंगे. ज्योतिका अभिनीत यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कितने पढ़े- लिखे हैं मुनव्वर फारुकी

Bigg Boss 17 Finale: मुनव्वर फारुकी ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की हैं. बताया जाता है कि उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग भी सीखी हैं. हालांकि अपने पिता की बीमारी के वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. मुनव्वर ने कंप्यूटर की डिग्री पूरी करने के बाद एक एजेंसी में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम किया था.

अभिषेक कुमार को मिला ये बड़ा प्रोजेक्ट

Bigg Boss 17 Finale: द खबरी की ओर से शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार, रोहित शेट्टी ने कथित तौर पर अभिषेक को खतरों के खिलाड़ी 14 ऑफर किया है. रिपोर्टों से पता चलता है कि अभिषेक कुमार ने खतरों के खिलाड़ी 14 में काम करने में इंटरेस्ट भी दिखाई है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस ऑफर को ऑफिशियल तरीके से कंफर्म नहीं किया है. खैर अब तो बिग बॉस 17 से बाहर आने पर ही इस राज से पर्दा हटेगा.

समर्थ जुरेल और ईशा मालविया का डांस 

Bigg Boss 17 Finale: लवबर्ड्स समर्थ जुरेल और ईशा मालविया बिग बॉस 17 में वापस आएंगे क्योंकि वे ग्रैंड फिनाले शाम को अपने प्रदर्शन से मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रोमो सामने आया है, जिसमें दोनों साथ में परफॉर्म कर रहे हैं.

Bigg Boss 17 Grand Finale: मन्नारा चोपड़ा का ग्रैंड फिनाले प्रदर्शन

Bigg Boss 17 Grand Finale: फैंस मुनव्वर फारुकी को कर रहे बर्थडे विश

फैंस मुनव्वर फारुकी को बता रहे विनर

एक्स पर ट्रेंड कर रहे मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर ट्रेंड कर रहे हैं. 'हैप्पी बर्थडे विनर मुनव्वर' सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है क्योंकि वे उसके लिए वोट करने का आग्रह कर रहे हैं.

देखें बिग बॉस 17 की ट्राफी

ब्रीफकेस लेकर कौन होगा फिनाले के दिन बाहर?

हमेशा एक ब्रीफकेस राउंड होता है जहां कंटेस्टेंट को जीतने वाली पुरस्कार राशि से कुछ राशि लेने और खेल छोड़ने का मौका मिलता है. यह आमतौर पर शो के टॉप चार प्रतियोगियों को दिया जाता है. इस साल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अरुण मैशेट्टी ब्रीफकेस ले लेंगे और फिनाले के दिन शो से बाहर हो जाएंगे. हालांकि, कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मन्नारा चोपड़ा ब्रीफकेस उठा रही हैं.

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा चलाएंगे आज जादू

अभिषेक कुमार का शानदार परफॉर्मेंस

अभिषेक कुमार का वीडियो शेयर कर कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, क्या आप अभिषेक को बिग बॉस का अंतिम विजेता बनते देखना चाहेंगे?

मुनव्वर फारुकी का जन्मदिन है

बिग बॉस 17 फेम मुनव्वर फारुकी आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बार वो अपना जन्मदिन बिग बॉस के घर के अंदर मनाएंगे. उनके बर्थडे के अगले दिन ही बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले है.

Munawar Faruqui: कितने पढ़े- लिखे हैं बिग बॉस 17 फेम मुनव्वर फारुकी? जानें कॉमेडियन के पास है कौन सी डिग्री

शालीन भनोट ने अभिषेक कुमार को किया सपोर्ट

विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को दिया ये खास मैसेज

विक्की जैन चाहते हैं कि उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे ट्रॉफी लेकर घर लौटें. उन्होंने कहा, "मैं उसे बहुत मिस कर रहा हूं. रविवार का इंतजार कर रहा हूं जब वह आखिरकार घर से बाहर निकलेगी. अब उसके बिना रहना बहुत मुश्किल है. मैं चाहता हूं कि वह ट्रॉफी के साथ वापस आए. वह सच्ची विजेता है हर मायने में उसने अपनी वास्तविक भावनाओं को दर्शाते हुए अपना खेल खेला है. ट्रॉफी हमारे घर आनी चाहिए."

बिग बॉस के घर में कुछ ऐसी रही मुनव्वर फारुकी की जर्नी

Munawar Faruqui Net Worth: इंस्टाग्राम-यूट्यूब से इतने लाख कमाते हैं कॉमेडियन, एक शो की जानें कमाई

यहां देखें मन्नारा चोपड़ा की जर्नी को

टॉप 5 फाइनलिस्ट करेंगे डांस

टॉप 5 फाइनलिस्ट- अरुण मैशेट्टी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार- शो में स्पेशल डांस परफॉर्मेंस करेंगे. ग्रैंड फिनाले में पूर्व प्रतियोगी ईशा मालविया और समर्थ जुरेल भी रोमांटिक गानों पर डांस करेंगे.

बॉटम 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट

मीडिया रिपोर्टों के बावजूद कि अरुण मैशेट्टी वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं. स्टडीबिज द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, संकेत इस ओर इशारा करते हैं कि अरुण और मन्नारा संभावित बॉटम दो कंटेस्टेंट हैं. अगर यह भविष्यवाणी सच होती है, तो शो के समापन के दौरान एलिमिनेशन के पहले दौर में उनमें से एक को प्रतियोगिता से विदाई लेते हुए देखा जा सकता है.

Bigg Boss 17 के विजेता बनेंगे मुनव्वर फारूकी! कॉमेडियन का विवादों से रहा है गहरा नाता, जानें सबकुछ

कौन मारेगा बाजी?

इस समय ये खुलासा कर पाना बेहद ही मुश्किल है कि बिग बॉस 17 का विजेता कौन होगा लेकिन खबरों के हिसाब से अंकिता लोखंडे और मुन्नवर फारूकी इस साल के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं. लेकिन जिस तरह से बिग बॉस का गेम बदलता है और जो अचानक के ट्विस्ट आते हैं , उन्हें देखते हुए अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. बिग बॉस 17 का फिनाले जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही फैंस की धड़कने तेज होती जा रही हैं ये जानने के लिए कि आखिरकार इस सीजन का विनर कौन होगा.

बिग बॉस 17 के विनर को मिलेगी इतनी रकम

बिग बॉस 17 के विनर को 30-40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. इसके अलावा उन्हें एक कार भी मिलेगी. बिग बॉस 17 की ट्रॉफी शो की थीम 'दिल दिमाग, दम' का अद्भुत प्रतिनिधित्व है.

Bigg Boss 17 Winner: ट्रॉफी के साथ बिग बॉस 17 के विनर को मिलेगा इतने लाख का चेक, जानें कौन मारेगा बाजी?

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में ये स्टार्स होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचों प्रतियोगी शानदार डांस परफॉर्मेंस देंगे. ईशा मालविया और समर्थ जुरेल साथ में परफॉर्म करेंगे. फिनाले में ​ओरहान अवत्रमणि अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा स्टैंड-अप कॉमेडियन भारती सिंह भी अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मौजूद रहेंगी. माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी भी इसमें शामिल होंगे.

छह घंटे लंबा होगा बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले लगभग छह घंटे लंबा होगा, और शाम 6 बजे शुरू होगा. विजेता का नाम आधी रात को घोषित किया जाएगा. आज रात विनर का खुलासा हो जाएगा.

Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा LIVE टेलीकास्ट

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड आप जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. यह एपिसोड जियो सिनेमा पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले का यहां मिलेगा LIVE टेलीकास्ट, जानें फोन पर कैसे और कहां देखें, नोट कर लें टाइम

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले आज

बिग बॉस 17 का आज ग्रैंड फिनाले है और आज रात विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा. टॉप 5 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी है. प्रतिभागियों के लिए वोटिंग लाइनें फिलहाल खुली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें