Bigg Boss 17: सलमान खान के शो से बाहर होंगे एक साथ 5 कंटेस्टेंट! ये सेलेब्स लेंगे वाइल्डकार्ड एंट्री,जानें नाम

'बिग बॉस 17' को मेकर्स और ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए, इसमें जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ग्रुप एलिमिनेशन में पांच हाउसमेट्स को एक साथ बाहर करने वाले है. वहीं, ये भी खबरें है कि बिग बॉस 17 में वाइल्डकार्ड एंट्री होने वाली है.

By Divya Keshri | November 21, 2023 7:33 AM
an image

Bigg Boss 17: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17‘ जब से टीवी पर शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों को पसंद आ रहा है. बिग बॉस के घर के अंदर खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. अबतक शो से मनस्वी मगमई और सोनिया बंसल का पत्ता कट हो गया है. पिछले हफ्ते दिवाली बैश के कारण भी किसी को घर से बाहर नहीं निकाला गया था. इस हफ्ते भी किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है. बिग बॉस के घर के अंदर अभी भी 17 कंटेस्टेंट है. अब शॉकिग एलिमेनेशन होने वाला है, जिसे जानकर फैंस चौंक जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 17’ से एक से ज्यादा प्रतियोगी बाहर हो जाएंगे. बता दें कि शो में अभी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी और ईशा मालविया है.

‘बिग बॉस 17’ से एक साथ बाहर होंगे ये 5 कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस 17’ को मेकर्स और ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए, इसमें जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ग्रुप एलिमिनेशन में पांच हाउसमेट्स को एक साथ बाहर करने वाले है. साथ ही वो नये वाइल्डकार्ड लाने की योजना बना रहे हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, “बिग बॉस 17 में अगले सप्ताह चौंका देने वाले पांच प्रतियोगियों के बाहर होने का सुझाव दिया गया है. अंदरूनी सूत्रों ने वाइल्डकार्ड प्रविष्टियों में संभावित उछाल का संकेत दिया है.” साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि मेकर्स वाइल्डकार्ड के रूप में अध्ययन सुमन, पूनम पांडे, तस्नीम नेरुरकर, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली और बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम को लाने की कोशिश कर रहें है.

जानें कौन होंगे बिग बॉस 17 से बाहर

वहीं, बिग बॉस तक ने फैंस के साथ एक जानकारी शेयर की है. बिग बॉस तक ने एक्स पर लिखा, बिग बॉस 17 में अगले हफ्ते आएगा बड़ा ट्विस्ट! सोर्स के मुताबिक, अगले हफ्ते कम से कम 4 से 5 प्रतियोगी बाहर हो जाएंगे. नए वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों का एक समूह शो में प्रवेश करेगा. कहा जा रहा है कि सना रईस खान, नवीद सोले, अनुराग डोभाल, समर्थ जुरेल और सनी आर्य उर्फ तहलका भाई घर से बाहर जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवीद सोले पहले ही शो छोड़ चुके हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से कुछ कन्फर्म नहीं बताया गया है. अगले हफ्ते क्या होता है इसका फैंस को इंतजार करना होगा.

अभिषेक कुमार को विक्की जैन से दी धमकी

कुछ दिनों से अभिषेक कुमार से विक्की जैन बात नहीं कर रहे है. बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की, रिंकू धवन से बात करते होते है. इस दौरान विक्की ने विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि “बाहरी दुनिया में, अगर कोई मेरी पत्नी (अंकिता लोखंडे) के साथ अपमान या दुर्व्यवहार करता तो मैं अभिषेक (कुमार) को मार देता.” बता दें कि कुछ दिन पहले ही अभिषेक और अंकिता के बीच काफी लड़ाई हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखाई थी. उसके बाद अभिषेक काफी खफा हो गए थे और उन्होंने कहा था कि “आपने मुझे अपनी बीच की उंगली दिखाई और आपने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. आपको सिर्फ बोलना और गालियां देना ही आता है. अभी मैंने दिखा देती होती ना आप यहां पर मुद्दा उठा लेती. उसके बाद से ही विक्की, अभिषेक से बात नहीं कर रहे थे और उन्हें इग्नोर कर रहे थे.

Also Read: Bigg Boss 17: विक्की जैन ने इस कंटेस्टेंट को दी जान से मारने की धमकी, कहा- अगर कोई मेरी पत्नी अंकिता के साथ…

शो छोड़ना चाहते हैं विक्की-अंकिता

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की उन्हे समझाते दिख रहे है. अंकिता ने अपना संघर्ष जाहिर करते हुए शो छोड़ने की इच्छा जताई. विक्की को अपनी पत्नी से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह शो से बाहर निकलने के लिए 4 करोड़ रुपये देने को तैयार हैं. विक्की कहते है, तुझे सब अपने मन से करना है और जब करते-करते कुछ गलत कर जाती है, तब तू मेरे पास आ जाती है और ब्लेम मुझे पर डाल देती है. तु सुनती कहां है मेरी अंकिता. मुझे तू समझती नहीं है, तू मुझे चार बात सुनाती है. इस क्लिप को बिग बॉस वाला ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है.

Exit mobile version