22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे पर इस कंटेस्टेंट ने लगाया ये इल्जाम, फूट-फूट कर रोने लगी विक्की जैन की पत्नी

बिग बॉस 17 में अंकिता, विक्की जैन, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, अरुण महाशेट्टी और सनी आर्य है. इन दिनों शो में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.

Bigg Boss 17: बिग बॉस भारत में सबसे लोकप्रिय टीवी रियलिटी शोज में से एक है, जिसे सलमान खान होस्ट करते हैं. बिग बॉस 17 में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा, मस्ती, लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है. ये सीजन काफी ज्यादा दिलचस्प है, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है. शो के नए प्रोमो के मुताबिक, ओरी को शो में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में पुष्टि की गई है. सलमान स्टेज पर ओरी का परिचय कराते है और उनसे पूछते है कि, “आप एक वाइल्डकार्ड प्रतियोगी हैं, इतनी सारी चीजों का क्या करेंगे?” एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी. बता दें कि शो में अंकिता, विक्की जैन, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, अरुण महाशेट्टी और सनी आर्य है.

अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा की लड़ाई

बिग बॉस 17 के एक वीडियो में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा किसी बात पर लड़ाई करती दिख रही है. अंकिता उससे कहती है, ‘लोगों की बातों में मत आइए.’ मन्नारा कहती हैं, “अपना लहजा देखिए, मैं आपकी दोस्त नहीं हूं इसलिए मुझसे बात ना करें.” फिर अंकिता कहती हैं, ‘अब बात मत करना.’ जिसके बाद मन्नारा कहती है, “नहीं नहीं, अब आप मेरी बात सुनिए. मैं आपको पहले ही बता चुकी हूं कि आपने मेरे लोवेस्ट पॉइंट पर मेरे खिलाफ गुटबाजी की थी. नहीं है मेरा कोई बॉन्ड आपसे.” इसके बाद अंकिता फूट-फूट कर रोने लगती है और विक्की उसे चुप कराते हैं. अंकिता कहती है, “कुछ भी बोलेगी क्या उठाके, सब ऐसे हैं यार यहां पर.”

बिग बॉस 17 में ओरी ने ली एंट्री

24 नवंबर को ओरी ने बिग बॉस 17 के सेट से सलमान खान के साथ सेल्फी शेयर कर कैप्शन में लिखा था, “बस इसे यहीं छोड़ रहा हूं..” तस्वीरों में सलमान को ओरी के साथ पोज देते हुए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इन फोटोज पर कमेंट करते हुए जान्हवी कपूर ने लिखा, “क्या दुनिया तैयार है?” वीर पहरिया ने लिखा, “टाइगर विद स्नेक.” शिखर पहारिया ने कहा, “आप ओरी के पीछे… ओरी आपके पीछे भी..बहुत मजा.” शनाया कपूर और भूमि पेडनेकर ने भी अपना प्यार भेजा.

Also Read: Bigg Boss 17: सलमान खान के बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेगी ये हसीना! मुनव्वर फारुकी का छूटेगा पसीना

अंजलि अरोड़ा लेगी सलमान खान के शो में एंट्री

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि अंजलि अरोड़ा जल्द ही वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस के घर में जाएंगी. बिग बॉस 17 के मेकर्स ने मुनव्वर फारुकी के लॉक अप सह-प्रतियोगी अंजलि अरोड़ा को अप्रोच किया है. बिग बॉस 17 से संबंधित सभी अपडेट शेयर करने के लिए जाने जाने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी के अनुसार, अंजलि अरोड़ा जल्द ही #BB17 में वाइल्डकार्ड के रूप में प्रवेश करेंगी. वहीं, हाल ही में अंजलि के दोस्त एल्विश यादव ने अपने वीडियो के जरिए शो में उनके आने के बारे में फैंस को हिंट दिया था. बता दें कि रियलिटी शो लॉक अप में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली थी. फैंस ने उन्हें मुंजालि नाम दिया था. दोनों के बीच की रोमांटिक केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी.

Also Read: Bigg Boss 17: अनुपमा की ये एक्ट्रेस बिग बॉस 17 में लेंगी एंट्री! एलिमिनेशन में अलग-अलग हो जाएंगे ये कपल

कौन होगा बाहर?

एक प्रोमो में सना रईस खान, विक्की जैन, अरुण श्रीकांत, सनी आर्य और अनुराग डोभाल को जिग्ना वोरा, रिंकू धवन, नवीद सोले, अभिषेक कुमार और नील भट्ट के नाम पर चर्चा करते देखा जा सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर नील को घर से बेघर होना पड़ता है, तो क्या ऐश्वर्या शर्मा भी उनके साथ जाएंगी या फिर वह अपनी गेम जारी रखेंगी. आज रात के एपिसोड में किसी एक सेलिब्रिटी के शो को अलविदा कहने की उम्मीद है. प्रोमो ने कई लोगों को चौंका दिया है क्योंकि इसमें एक प्रतियोगी की यात्रा के अंत का संकेत दिया गया है. शो में बाहर हुए प्रतियोगी के नाम का खुलासा होते ही नील भट्ट, नवीद सोले, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार रोने लगे. वीडियो ने टीवी प्रेमियों के बीच प्रत्याशा पैदा कर दी है क्योंकि वे सोच रहे हैं कि छठे सप्ताह में बिग बॉस 17 से कौन बाहर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें