19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने बिग बॉस 17 में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अब तक तो हम सिर्फ…

'बिग बॉस 17' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो को एक बार फिर सलमान खान ही होस्ट करेंगे. कहा जा रहा है कि इस सीजन में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग नजर आएंगी. इसके अलावा गुम है किसी के प्यार में की ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के नाम की भी चर्चा है. अब कपल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी 2 की जबरदस्त सफलता के बाद, भारत के सबसे प्रमुख रियलिटी शो के निर्माता कलर्स टीवी पर बिग बॉस के 17वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बतौर होस्ट नजर आएंगे. शो 15 अक्टुबर से प्रीमियर होने के लिए पूरी तरह तैयार है और निर्माता यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि टीवी स्क्रीन पर आने से पहले शो के बारे में खूब चर्चा हो. इस साल का बिग बॉस कुछ अलग होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कपल्स वर्सेज सिंगल्स की थीम होगी. प्रोमो के मुताबिक, होस्ट सलमान खान शो को पिछले सीजन से काफी अलग बताते हुए प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो का दावा है कि इस सीज़न में, नियम हर प्रतियोगी के लिए समान नहीं होंगे, जबकि बिग बॉस न केवल कुछ प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करेंगे, बल्कि पक्ष लेते हुए उनका साथ भी देंगे. बताया गया है कि कपल्स को घर में कई तरह की सुख-सुविधाएं मिल सकती हैं. यह सीज़न दिल, दिमाग और दम का मिलाजुला होगा. शो के शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि इस सीजन में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग नजर आएंगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनव यानी जय सोनी भी भाग ले सकते हैं. इसके अलावा गुम है किसी के प्यार में की ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के नाम की भी चर्चा है. अब कपल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट बिग बॉस 17 का होंगे हिस्सा

जैसा कि पहले बताया गया था, कंवर ढिल्लों, ऐलिस कौशिक और समर्थ जुरेल. अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और जय सोनी सहित उल्लेखनीय हस्तियों को कथित तौर पर विवादास्पद रियलिटी शो में भाग लेने के प्रस्ताव मिले हैं. हालांकि बिग बॉस 17 के प्रतियोगियों की ऑफिशियर लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उडारियां से अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की सह-कलाकार ईशा मालविया के शो में भाग लेने की पुष्टि हो गई है. इन सबके बीच, इस बहुप्रतीक्षित शो के लिए वास्तविक रियल लाइफ कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा से संपर्क किए जाने की अटकलें जोरों पर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, गुम है किसी के प्यार में के सितारों ने आखिरकार चल रही अफवाहों के बारे में खुल कर बात की. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने न तो इस न्यूज को कंभर्म किया, न ही रिजेक्ट किया.

ऐश्वर्या शर्मा ने बिग बॉस 17 पर तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस 17 के बारे में एक फैन के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए, नील भट्ट ने इंडिया फ़ोरम से कहा, “आप बता दो भाई हम हैं कि नहीं, क्योंकि हमको तो नहीं पता.” दूसरी ओर, ऐश्वर्या ने कहा, “आप ही बता दो, क्योंकि हमारा कन्फर्मेशन तो हम ही पढ़ रहे हैं, हम तक तो आई नहीं अभी तक ये.” नील ने आगे कहा, “यह बहुत मजेदार है, हम लोग दो महीने यहां थे नहीं.. हम लोग जब वापस आए हैं, जबसे आए हैं, तभी कोई ना कोई हमें मिलके पूछता है. ‘अच्छा तुम लोग बिग बॉस 17 कर रहे हो?’ अच्छा, तुमको पता है, हमें नहीं पता. बहुत अच्छा.”

झलक दिखला जा 11 या बिग बॉस 17? नील-ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी

इन सबके बीच, ऐसी खबरें हैं कि इस बेहद पसंदीदा जोड़ी को बिग बॉस 17 के अलावा झलक दिखला जा 11 के लिए भी संपर्क किया गया है. दोनों शो में उनकी पसंद के बारे में पूछे जाने पर, नील ने कहा, “नहीं यार, शो, शो होता है. हमारे लिए सब कुछ काम है.” ऐश्वर्या ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, “बोला ना, जो नसीब में होगा, वो होकर रहेगा. तो अगर झलक है या बिग बॉस है, दोनों में से जो होगा वो देखा जाएगा.” उनके अभिनेता-पति ने फिर कहा, “हम किसी एक प्रारूप या शो के प्रति पक्षपाती नहीं हैं. मेरा मतलब है, आख़िरकार यह काम है,जो भी पहले आता है या पहले काम करता है.” ऐश्वर्या ने अंत में कहा, “हो सकता है दोनो ही ना हो, कुछ और ही कर रहे हैं हम एक साथ.”

Also Read: Bigg Boss 17: आ गई Bigg Boss 17 की प्रीमियर डेट, जानें कब टेलीकास्ट होगा सलमान खान का शो? आया नया प्रोमो

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे, विकास जैन, कंवर ढिल्लों, ऐलिस कौशिक, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार से शो के लिए बातचीत चल रही है, जबकि विवियन डीसेना और शीज़ान खान जैसी मशहूर हस्तियों ने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. बिग बॉस 17 का प्रीमियर 15 अक्टूबर 2023 को होने वाला है. यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने एक प्रतियोगी के रूप में ‘बिग बॉस 17’ के घर में प्रवेश की पुष्टि की है. यह बताया गया है कि उनसे शो के लिए संपर्क किया गया था, और बाद की चर्चाओं के बाद फैंस को विश्वास हो गया कि वह शो में आ सकते हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी’ की सफलता के बाद, जिसमें एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान जैसे यूट्यूबर्स शामिल थे, उम्मीद है कि अधिक यूट्यूबर्स ‘बिग बॉस 17’ में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें