13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17 के घर में खिला प्यार का फूल, अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय को किया प्रपोज, बोले- आपके बिना मेरी…

15 अक्टूबर को शुरू हुआ बिग बॉस 17 हर दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. अब लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक ईशा को लेकर लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए औऱ उन्होंने अपने प्यार का इजहार कर दिया. साथ ही कहा कि उनके बिना मैं नहीं रह सकता.

ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और बदलते रिश्तों के साथ, बिग बॉस 17 हमारे टीवी स्क्रीन पर लौट आया है, जिसमें सलमान खान होस्ट के रूप में अपनी भूमिका फिर से शुरू कर रहे हैं. सीज़न ने अपने विविध प्रतियोगियों के कारण ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें बड़े-बड़े टीवी स्टार्स के साथ रियल लाइफ कपल और कई यूट्यूबर्स हैं. इस बार, शो ट्विस्ट से भरा हुआ है, क्योंकि निर्माताओं ने प्रतियोगियों को तीन पार्ट – “दिल”, “दिमाग” और “दम” में बांट दिया है. नॉमिनेशन के पहले दौर से लेकर अभिषेक कुमार और सनी आर्य के बीच बदसूरत लड़ाई तक, शो फैंस को उनकी स्क्रीन से बांधे रखता है. बीते एपिसोड में पावर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच रिश्ते बिगड़ते देखा गया. अंकिता इतना ज्यादा टूट गई कि वो रियालिटी शो छोड़ने तक के लिए तैयार हो गई. उन्होंने रोते हुए विक्की को कहा कि वह जहां देखती हैं, खुद को अकेला पाती है. अब लेटेस्ट एपिसोड में दिलचस्प एक्स कपल, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय, जिनके बीच प्रीमियर वाले दिन खूब लड़ाई हुई थी. अब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही है और ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में ये कपल घर में रोमांस शुरू करेंगे.

अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच शुरु हो रही लवस्टोरी

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक ने ईशा के लिए अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात की है. वह ईशा के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में चर्चा करते हुए रो पड़े और एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया, जिसमें उन्होंने उनसे शादी करने की इच्छा जताई. दरअसल मुनव्वर फारुकी से बातचीत के दौरान ईशा के लिए अपनी भावनाओं पर चर्चा करते हुए अभिषेक इमोशनल हो गए. उन्होंने अपनी भावनात्मक उथल-पुथल साझा करते हुए कहा, “फिलहाल, मैं ऐसी स्थिति में हूं, जहां मैं उसे नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं घर की बाकी लड़कियों से बात करता हूं, अपना ध्यान भटकाने की कोशिश करता हूं, लेकिन जब मैं उसे देखता हूं, तो मेरा शरीर कांपने लगता है.”

ईशा के लिए इमोशनल हुए अभिषेक

अभिषेक ने आगे कहा, “मैं सोचता रहता हूं कि हम क्यों अलग हो गए और नियति हमें एक ही छत के नीचे वापस क्यों ले आई. मैंने उसे यहां तक ​​सुझाव दिया, ‘अपने करियर को 10 साल दो, और फिर मुझसे शादी करो.’ मैं उससे शादी करने के लिए तैयार हूं. मेरे मन में उसके लिए काफी स्ट्रांग फीलिंग हैं. अगर आप ‘उडारियां’ के लोगों से बात करेंगे तो आप समझ जाएंगे कि मैं उससे कितना ज्यादा प्यार करता था. अब, मुझे बहुत दर्द हो रहा है और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता.” आगे उन्होंने कहा, “मैं यह स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं कि हमारा रिलेशनशिप खत्म हो गया है. मैंने अपने परिवार से वादा किया था कि जब मैं बिग बॉस में आऊंगा, तो उससे दूर रहूंगा, लेकिन मैं उसे अपने दिमाग से निकालने में असमर्थ हूं.” दोनों के इस इमोशनल सीन को देखकर फैंस उम्मीद जता रहे है कि शायद ईशा उन्हें माफ कर दे और दोनों के बीच प्यार की नई शुरुआत हो जाए.

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच का रिश्ता

बता दें कि ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार जब सीरियल उडारियां की शूटिंग कर रहे थे, तब उनके डेटिंग की खबरें थी. जहां अभिषेक ने रिलेशनशिप में होने का दावा किया, वहीं ईशा ने हमेशा कहा कि वे ‘करीबी दोस्त’ थे. इसके अलावा, दोनों के बीच एक बड़ा विवाद हो गया, जिसके कारण बिग बॉस 17 की प्रीमियर रात में कई आरोप और खुलासे हुए. ईशा ने अभिषेक पर पॉज़ेसिव और फिजिकल वॉयलेंस का भी आरोप लगाया था.

Also Read: Bigg Boss 17 Contestants Fees: सलमान खान के शो के लिए किस कंटेस्टेंट ने ली कितनी फीस, फिर बाजी मार गए यूट्यूबर

बिग बॉस 17 के बारे में

सलमान खान का शो 15 अक्टूबर को एक नए सीज़न के साथ लौटा! नए प्रतियोगियों, ट्विस्ट, ड्रामा और रोमांस के साथ, शो आखिरकार शुरू हो गया है. बिग बॉस 17 24×7 ड्रामा से भरपूर मनोरंजन के साथ JioCinema पर स्ट्रीम होगा. वैकल्पिक रूप से, यह शो रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर भी प्रसारित होगा. घर की थीम ‘इस बार गेम नहीं होगा सबके लिए सेम टू सेम’ है, जिससे पता चलता है कि बिग बॉस समानता के अपने समय-सम्मानित सिद्धांत के साथ आगे नहीं बढ़ सकते हैं. बीबी 17 में कई नई और रोमांचक विशेषताएं हैं. जिसमें एक कमरा, जो व्यापक पुस्तकालय के रूप में काम करेगा, जिसमें वर्तमान सीज़न के प्रत्येक एपिसोड के फुटेज होंगे. बीबी 17 भी इस बार दिल, दिमाग और दम नाम से तीन घरों में बंटा हुआ है. बिग बॉस 17 के प्रतियोगी अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय, रिंकू धवन, अरुण मशेट्टी, सनी आर्य, फिरोजा खान (खानजादी के नाम से मशहूर), सोनिया बंसल, जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और मन्नारा चोपड़ा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें