Bigg Boss 17: अजय देवगन की बेटी न्यासा का ये बेस्ट फ्रेंड शो में लेगा एंट्री, जानिए कौन है ये पॉपुलर शख्स

ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 17 घर में प्रवेश करेंगे. ओरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और आए दिन वो बड़े-बड़े पार्टीज में नजर आते है. उनकी तसवीरें हर पॉपुलर स्टार के साथ यूजर्स देख चुके हैं.

By Divya Keshri | November 24, 2023 7:19 AM
an image

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में लड़ाई, ड्रामा और प्यार-मोहबब्त सबकुछ देखने को मिल रहा है. सलमान खान के रियलिटी शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, अरुण महाशेट्टी और सनी आर्य जैसे स्टार्स शामिल है. कुछ समय पहले समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लिया था, जिसमें मनस्वी बाहर हो चुकी है. कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि शो से 5 कंटस्टेंट बाहर होंगे और इसमें पूनम पांडे, राखी सावंत और आदिल वाइल्डकार्ड एंट्री लेंगे. हालांकि हाल ही में नावेद सोल को घर से बाहर होना पड़ा था. वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सोनिया बंसल की फिर से री-एंट्री हो रही है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवत्रामानी (Orhan Awatramani) इसमें एंट्री लेंगे.

बिग बॉस 17 में एंट्री लेंगे ओरहान अवत्रामणि

सूत्रों के मुताबिक, ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 17 घर में प्रवेश करेंगे. ओरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और आए दिन वो बड़े-बड़े पार्टीज में नजर आते है. उनकी तसवीरें हर पॉपुलर स्टार के साथ यूजर्स देख चुके है. चाहे वो स्टारकिड हो या कोई सेलेब हर कोई उसे जानता है. अब ओरहान, सलमान खान के शो में दिखेंगे. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओरहान कुछ दिनों के लिए ‘बिग बॉस’ के घर में रहेंगे. सूत्र ने कहा, “ओरहान कल सेट पर होंगे और उम्मीद है कि वह शो के होस्ट सलमान खान के साथ अपना एंट्री सीक्वेंस शूट करेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार उन्हें शो के अंदर दर्शकों और प्रतियोगियों से मिलवाएंगे. घर के अंदर भेजने से पहले सलमान उनके साथ मजेदार बातचीत करेंगे.

कौन है ओरहान अवत्रामणि?

ऑरी के नाम से लोकप्रिय ओरहान अवत्रामणि एक सोशल मीडिया स्टार, फैशन आइकन, ट्रैवलर है. ओरी जान्हवी कपूर, सारा अली खान, निसा देवगन, ख़ुशी कपूर और अन्य जैसे बॉलीवुड के अगली पीढ़ी के सितारों के सबसे अच्छे दोस्त हैं. फिल्म प्रीमियर में भाग लेने से लेकर, दुनिया भर के फैशन शो से लेकर बॉलीवुड पार्टियों तक, ओरी हर जगह मौजूद रहते है. कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में जब उनसे प्रोफेशन के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा था, “मैं खुद पर काम कर रहा हूं. मैं जिम जा रहा हूं, खूब आत्मचिंतन कर रहा हूं. कभी-कभी मैं योग कर रहा होता हूं, आपको पता है! मैं काम कर रहा हू. ख़ैर, यह एक आदर्श जीवन जैसा लगता है. क्या ऐसा नहीं है?

बिग बॉस 17 में सोनिया बंसल की एंट्री

बिग बॉस 17 के निर्माता कथित तौर पर शो से शुरुआती एलिमिनेटेड सोनिया बंसल को वापस लाने की योजना बना रहे हैं. उनकी वापसी का उद्देश्य उन्हें अपने व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने का एक और अवसर प्रदान करना है, क्योंकि उनके सबसे पहले एविक्ट होने से उन्हें घर में खुद को दिखाने का ज्यादा टाइम नहीं मिला. न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो इस वीक में वह घर में एंट्री लेंगी. सोनिया के बाद तीन और वाइल्डकार्ड प्रतियोगी भी शो में प्रवेश करेंगे, लेकिन अभी तक उनके नाम तय नहीं हुए हैं.

Also Read: Bigg Boss 17: अनुपमा की ये एक्ट्रेस बिग बॉस 17 में लेंगी एंट्री! एलिमिनेशन में अलग-अलग हो जाएंगे ये कपल

बिग बॉस 17 में ये स्टार्स लेंगे एंट्री!

टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल दुरानी, राखी सावंत, राघव शर्मा को वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 17 में आने के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि राखी अबतक बिग बॉस 14 और बिग बॉस 15 में नजर आ चुकी है. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में अपने कम योगदान के कारण नील भट्ट के खतरे में पड़ने की संभावना है. लेटेस्ट प्रोमो में, बिग बॉस कंटेस्टेंटस से तीन लोगों का नाम बताने के लिए कहते है, जिसमें कुछ नील का नाम लेते है. बता दें कि अगर नील निकलते है तो ऐश्वर्या शर्मा अकेले शो में रह जाएगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है.

Exit mobile version