14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: कौन है सनी आर्य उर्फ तहलका भाई? YouTuber बोले-मैं एल्विश यादव या अभिषेक मल्हान का…

बिग बॉस 17 में सनी आर्य उर्फ तहलका भाई ने एंट्री ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी कुल 5 यूट्यूब चैनल संभालते हैं. सनी का जन्म साल 1989 में नई दिल्ली में हुआ है. वो अपने यूट्यूब चैनल, तहलका प्रैंक पर हास्य वीडियो साझा करने के लिए पॉपुलर है.

Sunny Arya Aka Tehelka Bhai In Bigg Boss 17: सलमान खान लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 17 को होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस सीजन में प्रतियोगी बम से भी अधिक विस्फोटक होंगे जिसके लिए उन्हें अपने दिल, दिमाग और दम का उपयोग करना होगा. शो का थीम इस सीजन ‘दिल, दिमाग और दम का खेल’ है और शो के दौरान बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आने की उम्मीद है. यह घर यूरोपियन डिजाइन का है, जिसे ओमंग और वनिता कुमार ने डिजाइन किया है. शो में कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें विक्की जैन, टीवी जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, पत्रकार जिग्ना वोरा, कॉमेडियन और लॉक अप विजेता मुनव्वर फारुकी, वकील सना, उडारियां अभिनेता ईशा मालविया और अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, सोनिया बंसल, तहलका भाई के नाम से मशहूर हैं यूट्यूबर सनी आर्य और अनुराग डोभाल ने एंट्री ली है. इस सीजन शो में दो यूट्यूबर सनी और अनुराग आए है. चलिए आपको बताते है सनी आर्य कौन है.

कौन है तहलका भाई? (Who Is Sunny Arya Aka Tehelka Prank Bhai)

बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव को प्रतियोगी के रूप में दिखाया गया. दोनों कंटेस्टेंट को शो में दर्शकों को खूब सारा प्यार मिला और एल्विश शो के विनर बने. यूट्यूबर्स की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, मेकर्स ने सनी आर्य उर्फ तहलका भाई को कंटेस्टेंट के रूप में चुना है. सनी का जन्म साल 1989 में नई दिल्ली में हुआ है. वो अपने यूट्यूब चैनल, तहलका प्रैंक पर हास्य वीडियो साझा करने के लिए पॉपुलर है. फनी और प्रैंक डियो बनाने के अलावा वो जरूरतमंदों की मदद के लिए भी जाने जाते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी कुल 5 यूट्यूब चैनल संभालते हैं. उनके मुख्य चैनल तहलका प्रैंक के 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 60 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर उनके 3 मिलियन से फॉलोअर्स हैं.

सनी आर्य बोले- मैं एल्विश यादव या अभिषेक मल्हान का दोस्त नहीं हूं…

न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में सलमान खान के शो बिग बॉल 17 में एंट्री को लेकर सनी आर्य ने कहा, “मैं इतना ज्यादा खुश हूं कि मैं आपको बता नहीं सकता. ये खुशी आपको दिखेगी बिग बॉस 17 के घर के अंदर. उनके फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है. इसे लेकर सनी ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि जो मेरे चाहने वाले थे, वो बढ़ने वाले है. कुछ चाहने वालों ने मुझे देखा था, उनकी मात्रा बहुत कम थी. अब वो 10 गुना बढ़ने वाली है. बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत अच्छी फीलिंग है. मस्त, बिदांस एजॉय करने वाला हूं, तहलका मचाने वाला हूं. सनी ने कहा, “हमारी कम्युनिटी साथ मिल के ही रहती है, पर ऐसा नहीं है कि हम (एल्विश और अभिषेक) दोस्त हैं. कभी एक दो बार किसी इवेंट में मिले तो ही हैलो या राम राम हो गई.

सनी आर्य ने भक्तों को बांटी मिठाई

वहीं, बिग बॉस 17 के घर में एंट्री से पहले सनी आर्य भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के बाद मुंबई के फेमस सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में वो भक्तों को मिठाई बांटने दिखे थे. गौरतलब है कि बिग बॉस का पिछला सीजन एमसी स्टेन ने जीता था. इसमें प्रतियोगी के रूप में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, साजिद खान, अब्दु रोज़िक, सुम्बुल तौकीर खान और अन्य थे.

बिग बॉस 17 का थीम

वहीं, बिग बॉस 17 अलग होने वाला है क्योंकि इसमें सिंगल्स बनाम डबल्स थीम है. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में प्रतियोगियों को घर में फोन तक पहुंच मिल सकती है. इसपर रिएक्ट करते हुए काम्या पंजाबी ने कहा, उसी के बारे में बात करते हुए, पिछले 16 सीजन से फोन तक पहुंच नहीं दी गई है, लेकिन इसे 17वें सीजन में पेश किया जा रहा है, इसलिए मुझे यकीन है कि कुछ शर्तें होंगीय मुझे यकीन है कि यह आसान नहीं होगा, मुझे यकीन है कि यह जीत जाएगा यह हर किसी के लिए नहीं है, यह केवल कुछ टीमों के लिए ही हो सकता है जिन्होंने कोई निश्चित कार्य या कुछ और जीता होगा. इसमें निश्चित रूप से काफी संघर्ष होगा और वह देखने लायक होगा.

Also Read: Bigg Boss 17 Launch Highlights: आपस में भिड़े ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार, इन 17 कंटेस्टेंट ने ली एंट्री, LIST

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें