23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BigBoss 17 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Orry लग्जीरियस कारों के हैं शौकीन, जानें ओरी क्यों है इतना फेमस

ओरी की छवि एक पार्टी एनिमल की बन गई है. वह अक्सर तरह-तरह के कपड़ों और स्टार्स किड के साथ तस्वीरें खिंचाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी इस छवि को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट भी होते हैं.

Big Boss 17 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ओरहान अवतरमानी यानी ऑरी AKA इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. Orry एक भारतीय सोशल मीडिया इनफ़्लूएंसर, सिंगर, और लिरिसिस्ट हैं. वे 2 अगस्त 1999 को मुंबई, भारत में पैदा हुए . हालांकि उनके प्रोफेशन के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिलती मगर वो अक्सर स्टार किड्स के साथ तस्वीरों में नजर आते हैं. आज हम Orry लग्जरी लाइफ खास तौर पर उनके लग्जरी कार के बारे में बात करेंगे

ऑरी के पास है मर्सिडीज जी-क्लास जी350

ऑरी अवतरमानी, जिन्हें प्यार से ओरि कहा जाता है, एक भारतीय सोशल मीडिया स्टार हैं. वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, मर्सिडीज जी-क्लास जी350 एसयूवी और बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ घूमने के लिए जाने जाते हैं.

मर्सिडीज जी-क्लास जी350 की कीमत और खासियत

ओरी की लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज जी-क्लास जी350 है. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह एसयूवी 2925 सीसी के इंजन से चलती है, जो 286 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. यह एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है और इसमें 9 स्पीड जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0-100 किलोमीटर जाने में इसे 5.4 सेकेंड लगते हैं. इस एसयूवी की माइलेज 11 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है.

Also Read: Salman Khan Car Collection: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के गैराज में मौजूद कारों को देख आप भी रह जाएंगे दंग!

Orry के 4 लाख फॉलोअर्स

Orry के LinkedIn profile के अनुसार, वह मुंबई के एक सोशल वर्कर हैं और साथ ही उन्होंने लिखा है कि वे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरपर्सन कार्यालय में एक विशेष परियोजना प्रबंधक के रूप में काम करते हैं. इसके अलावा, उन्होंने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन से Fine Arts and Communication Design में स्नातक की degree प्राप्त की है. इनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनके बायो में लिखा है, “कड़ी मेहनत प्रतिभा को मात देती है, जब प्रतिभा कड़ी मेहनत नहीं करती है.”

Orry की इमेज

ओरी की छवि एक पार्टी एनिमल की बन गई है. वह अक्सर तरह-तरह के कपड़ों और स्टार्स किड के साथ तस्वीरें खिंचाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी इस छवि को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट भी होते हैं. कुछ लोग उन्हें पसंद करते हैं, तो कुछ लोग उन्हें आलोचना करते हैं.

Also Read: Elvish Yadav New Car: एल्विश यादव ने खरीदी Mercedes Benz E53 AMG, कीमत जान कर रह जाएंगे दंग!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें