12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17 Wildcard Entry: मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड लेंगी एंट्री, कॉमेडियन पर लगाए थे ये आरोप

Bigg Boss 17 New Wildcard Entry: बिग बॉस 17 हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो को मुनव्वर फारुकी के रूप में इस सीजन का पहला कैप्टन मिला है. हालांकि अब घर में एक नए वाइल्डकार्ड की एंट्री होने वाली है. जिसको देखकर काफी धमाका होगा.

Bigg Boss 17 New Wildcard Entry: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, इसके एपिसोड ड्रामा से भरपूर हैं. बिग बॉस का मौजूदा सीजन लगातार कई कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है. चाहे वह खानजादी और अभिषेक कुमार के बीच तीखी झड़प हो या अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच सामने आने वाली लड़ाइयां. इसके अलावा मुनव्वर फारुकी नए कैप्टन बने हैं. उन्होंने फॉर्म में आते ही अंकिता लोखंडे को सख्त सजा सुनाई. हालांकि रियालिटी शो के उत्साह को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने पहले समर्थ जुरेल, मनस्वी मंगई और ऑरा को वाइल्डकार्ड प्रतियोगियों के रूप में एंट्री करवाई. जहां समर्थ और ऑरा अभी भी बीबी हाउस में अपनी सूझबूझ से गेम खेल रहे हैं, वहीं मनस्वी लगभग आठ दिनों के बाद बाहर हो गई.

मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड घर में लेंगी एंट्री?

लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस सीजन 17 एक और वाइल्डकार्ड एंट्री लाने की तैयारी कर रहा है. मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ से जुड़े विवादों के बीच, चर्चा है कि निर्माता स्टैंड-अप कॉमेडियन की कथित एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान तक पहुंच गए हैं. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, आयशा ने हाल ही में अपने पिछले रिश्ते के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए. इसलिए मेकर्स शो में उनकी एंट्री चाहते हैं. हालांकि, वह शो का हिस्सा बनेंगी या फिर नहीं, इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

आयशा खान के बारे में सबकुछ

हाल ही में, आयशा खान ने दावा किया कि मुनव्वर एक ही समय में दो लड़कियों को डेट कर रहा था. वह मेरे और नाजिला संग डबल डेट कर रहा था. हाल ही में एक पॉडकास्ट पर आयशा खान ने अपने पसंदीदा बिग बॉस 17 प्रतियोगी के बारे में सवालों के जवाब देते हुए खुलासा किया कि वो फेमस प्रतियोगी, जो पहले शादीशुदा थे और अब एक रिलेशनशिप में हैं, ने बीच में एक और लड़की डेट किया है. इस खुलासे से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. जहां कुछ लोग कथित तौर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आयशा को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं अन्य लोग मुनव्वर के बारे में भला-बुरा कह रहे हैं.

बिग बॉस 17 से बाहर हुईं खानजादी?

अपकमिंग बिग बॉस 17 वीकेंड का वार में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया होस्ट सलमान खान के साथ-साथ घरवालों संग जमकर मस्ती करते दिखेंगे. यह जोड़ी पहले भी शो में आ चुकी है और प्रतियोगियों और दर्शकों को खूब हंसी का डोज दिया. भारती और हर्ष के साथ ढिंचैक पूजा भी होंगी. ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ सिंगर बिग बॉस 11 का हिस्सा थी. इधर रिंकू धवन के साथ बातचीत में अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके पीआर पहले ईशा मालवीय के साथ काम करने वाले थे. ईशा ने उन्हें हायर किया था, लेकिन वह उस पीआर ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह काफी नेगिटिव हैं. अभिषेक ने ये भी बताया कि ईशा जानबूझकर उन्हें पोक करती हैं, जिससे वह विलेन दिखे और उनकी इमेज खराब दिखे.

Also Read: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी-मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती में आई दरार, कॉमेडियन बोले- अब कोई सीमा पार की तो…

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के साथ क्या बातचीत हुई

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच हाल ही में हुई बातचीत में ईशा भावुक हो गईं. बातचीत की शुरुआत समर्थ द्वारा ईशा से पूरे घर के सामने उनकी पर्सनल बातें शेयर करने के बारे में सवाल करने से हुई, जिसमें विशेष रूप से मन्नारा चोपड़ा शामिल थीं. समर्थ ने ईशा द्वारा मन्नारा की तारीफ करने के बारे में पूछताछ करना जारी रखा. ईशा मालवीय ने कहा, “मुझे बुरा लग रहा था” जिस पर समर्थ ने जवाब दिया “तो बोलना मुझे, क्या मैंने जाके किसी इस टॉपिक पर बात करी?” ईशा ने अपना विश्वास व्यक्त किया कि समर्थ जुरेल के मन में उनके लिए कोई भावना नहीं है, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “मेरा इस टॉपिक के लिए कुछ नहीं बोल सकता हूं. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. समर्थ ने सुझाव दिया कि अगर आपको यही लगता है तो आप मेरे साथ ब्रेकअप कर सकती हैं. जवाब में ईशा ने रोते हुए अपना अकेलापन जाहिर किया, “मुझे बहुत अकेला लग रहा है, बस इतना ही पता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें