Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा के बाद अब इस दोस्त ने विवियन डीसेना को दिया धोखा, बेघर होने के लिए किया नॉमिनेट

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में नॉमिनेटेड सदस्य को एक बार फिर खुद को नॉमिनेशन से बचने का मौका मिलता है. उन्हें एक टास्क दिया जाता है. इसी दौरान अविनाश के बाद अब ईशा ने विवियन के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया.

By Ashish Lata | December 12, 2024 1:11 PM
an image

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में अविनाश मिश्रा ने अपने दोस्त विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया और घरवालों को बताया कि अब वह सही मायनों में गेम खेल रहे हैं. उनके बाद ईशा सिंह ने भी विवियन की पीठ में खंजर घोंपा है.

अविनाश के बाद ईशा ने दिया विवियन को धोखा

दरअसल बिग बॉस ने अनाउंस किया कि नॉमिनेटेड सदस्य को एक मौका दिया जाता है इस हफ्ते खुद को बचाने का. अविनाश कार्य के संचालक के तौर पर देखे जा सकते हैं. ईशा सिंह ने स्मार्ट मूव दिखाते हुए विवियन को खतरे में डालते हुए खुद को बचाया. पहले राउंड में कशिश ने चाहते को आउट कर दिया. वहीं दूसरे और तीसरे राउंड में ईशा ने विवियन और दिग्विजय को बाहर किया. इस बात से विवियन का दिल टूट जाता है.

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेटेड

दूसरी ओर ईशा सिंह भी अपने फैसले पर बुरा महसूस करती है और सारा को जाकर गले लगा लेती है. इसी टास्क में रजत दलाल की वजह से करणवीर मेहरा को चोट लग जाती है और खूब हंगामा देखने को मिलता है. हालांकि बाद में करण चुम की मदद से बच जाते हैं और आखिरकार एडिन रोज, तजिंदर बग्गा, चाहत पांडे, विवियन डीसेना और दिग्विजय राठी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. मेकर्स ने शो का टाइम स्लॉट बदल दिया है. बिग बॉस 18 अब सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे प्रसारित होगा, और वीकेंड एपिसोड रात 9:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.

Also Read- Bigg Boss 18: रजत दलाल और चुम दरांग को पछाड़कर ये कंटेस्टेंट बना नया टाइम गॉड, जानें नाम

Also Read- Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही इस कंटेस्टेंट ने लिया करणवीर मेहरा से बदला, अब बदलेगा घर का पूरा माहौल

Exit mobile version