13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 contestant: कौन हैं चुम दरांग जो ‘बिग बॉस 18’ में आएंगी नजर, जानिए पूरी जानकारी

Bigg Boss 18 contestant: बिग बॉस 18 में इस बार फिल्म जगह और टीवी जगह के कई सारे कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. चलिए जानते हैं कौन सै चुम दरांग जो बिग बॉस में अपना दम दिखाने आ रही हैं.

Bigg Boss 18 contestant: ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत कल यानी 6 अक्टूबर से हो रही है. हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस का नया रुप, नया अंदाज नजर आने वाला है. सलमान के इस शो में टीवी और फिल्मी इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. बिग बॉस 18 में अरुणाचल प्रदेश की रहने वालीं एक्ट्रेस चुम दरांग भी नजर आने वाली है. चलिए जानते हैं चुम दरांग के बारे में…

चुम दरांग कौन हैं?

बिग बॉस 18 में इस बार चुम दरांग जा रही हैं जो कि अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश की एक मॉडल हैं साथ ही अभिनेत्री, एक बिजनस वुमन और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.

Miss AAPSU का जीता है ताज

चुम दरांग ने कई ब्यूटी पेजेंट्स में हिससा ली हैं और उसे जीता भी है. चुम दरांग मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017 का ताज जीता है और ‘मिस इंडिया अर्थ 2016’, ‘मिस एशिया वर्ल्ड 2017′ भी रही हैं. चुम दरांग ने साल 2010 में Miss AAPSU (All Arunachal Pradesh Students’ Union) का ताज अपने नाम किया है.

Also Read: सलमान खान ने खुद किया खुलासा, बताया क्यों मिला प्यार में धोखा?

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

चुम दरांग ने कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ है. जहां पर ‘बधाई दो’ में चुम ने भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रेंड का रोल में नजर आई थीं जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में भी नजर आ चुकी हैं.

अरुणाचल में है बिजनेस

चुम दरांग एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस भी करती हैं. यह एक बिजेनसवुमन भी हैं। चुम दरांग ने साल 2018 में पासीघाट में कैफे चू नाम से अपना रेस्टोरेंट खोला साथ ही एक एनजीओ भी चलाती हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि चुम दरांग किस तरह बिग बॉस में अपना डंका बजाएंगी.

Also Read: बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगे अनिरुद्धाचार्य? सेट के बाहर आएं नजर, वीडियो हुआ वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें