Bigg Boss 18: रजत दलाल संग अपने रिश्ते पर दिग्विजय राठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सबके सपने होते…
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में दिग्विजय राठी और रजत दलाल दुश्मन बन गए. दोनों ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप भी लगाए. अब एक्स कंटेस्टेंट ने बाहर आकर यूट्यूबर संग अपने रिश्ते पर बात की.
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है. जहां करणवीर मेहरा इस सीजन के विनर बने. वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप बनकर उभरे. फैंस अभी भी रियालिटी शो के गॉसिप से बाहर नहीं निकल पाए हैं. बीबी हाउस में रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच का झगड़ा तो आपको याद ही होगा. अब एक्स कंटेस्टेंट ने बताया कि उनके बीच का रिश्ता कैसा है.
रजत संग अपने रिश्ते पर क्या बोले दिग्विजय
रजत संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए दिग्विजय ने कहा, “रजत मुझे पहले तो ठीक लगे थे. शुरुआत में गेम चल रहा था. मैं भी गेम खेल रहा था, तो कोई चक्कर नहीं है. मैंने कभी उन्हें नॉमिनेट नहीं किया या घर से उन्हें निकालने की कोशिश की, क्योंकि सबके सपने होते हैं इतने बड़े रियालिटी शो में आये हैं.”
एल्विश यादव के स्टेटमेंट पर क्या बोले एल्विश यादव
मुंबई में स्पॉट किए जाने के दौरान, दिग्विजय ने पैपराजी से बातचीत की और रजत दलाल के साथ अपने रिश्तों पर चर्चा किया. उन्होंने एल्विश यादव के बयानों का भी जवाब दिया, जिसमें उन्हें रजत के साथ हुए अनबन के लिए दोषी ठहराया गया था. वायरल वीडियो में दिग्विजय को यह कहते हुए सुना गया, “वो तो बोलेगा ही. वह रजत की गलती क्यूं दिखाएगा. लोगों ने देखा ना कौन पीछे क्या बातें कर रहा था और किसने निकाला है. पता है सबको. एल्विश यादव कभी भी रजत को गलत नहीं कहेगा, क्योंकि दोनों दोस्त हैं.”
विवियन डीसेना की पार्टी में क्यों नहीं गए दिग्विजय
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में भी दिग्विजय राठी नहीं पहुंचे थे. उन्हें अभी तक किसी भी एक्स कंटेस्टेंट के साथ नहीं देखा गया है. वह विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी में भी नहीं पहुंचे थे. दिग्विजय ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इनवाइट किया गया था, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वह शामिल नहीं सकें. दिग्विजय ने यह भी संकेत दिया कि वह जल्द ही एक नया प्रोजेक्ट लेकर आएंगे. बिग बॉस 18 के बाद, दिग्विजय राठी सोनू सूद के निर्देशन में बनी फिल्म फतेह में दिखाई दिए, जहां उन्होंने एक कैमियो किया था. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने पार्टी में करण वीर मेहरा को नहीं किया था इनवाइट, बोले- मुझे बुलाता तो मैं….
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा से ट्राफी हारने पर विवियन डीसेना का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- मैंने कुछ खोया…