Bigg Boss 18 Elimination: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले के करीब है. घर में फिलहाल सात कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. हालांकि इस सीजन का विनर कौन बनेगा, यह तो 19 जनवरी को ही पता चल पाएगा. अब घर के अंदर फिनाले वीक में शॉकिंग मिड वीक एविक्शन हुआ है. जिसमें ट्रॉफी के इतने करीब आकर यह पॉपुलर कंटेस्टेंट आउट हो गया.
शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 से हुई बेघर
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 को लेकर काफी बज है. कई पेज पर लेटेस्ट वेटिंग ट्रेंड्स आ रहे हैं, तो कोई विनर की भविष्यवाणी कर रहा है. अब बिग बॉस तक ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें बताया कि शिल्पा शिरोडकर फिनाले से पहले बिग बॉस के घर से आउट हो गई हैं. ट्वीट में लिखा था, “ब्रेकिंग! फिनाले वीक में शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई हैं.
शिल्पा के बाहर होने पर फैंस का आया रिएक्शन
शिल्पा शिरोडकर के यूं बाहर निकल जाने पर फैंस ने एक से बढ़कर एक कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा. ”बधाई हो विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चूम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा आप लोग अपनी जबरदस्त गेम प्ले की वजह है फिनाले में जा रहे हो.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ओह माय गॉडड, #बिगबॉस सीरियसली चलो आखिरकार शिल्पा जी बाहर हो गईं, मैंने एक क्लिप देखी थी, जिसमें वह दावा कर रही थीं कि उन्हें लग रहा है कि वह टॉप-3 में रहेंगी. भगवान का शुक्र है, वह बाहर हो गई हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”शिल्पा को बहुत पहले ही बाहर चले जाना चाहिए था.. उनकी जगह चाहत पांडे को होना चाहिए.”
बिग बॉस 18 के ये हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स
शिल्पा शिरोडकर के बाहर होने के बाद, रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह टॉप 6 कंटेस्टेंट्स हैं. फिनाले का प्रीमियर 19 जनवरी (रविवार) को होगा. जहां सलमान खान किसी एक प्रतियोगी का हाथ खड़ा करके विनर अनाउंस करेंगे. इसके अलावा मेकर्स ने चमचमाती हुई ट्रॉफी की झलक भी दिखा दी है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: मुनव्वर फारुकी ने बताया कौन बनेगा इस सीजन का विजेता, मिलेगी यह चमचमाती ट्रॉफी
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना का मीडिया राउंड में हुआ बुरा हाल, पूछे गए यह सवाल, देखें VIDEO