Bigg Boss 18 Eviction: जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया जा रहा था फिनाले के लिए, वही हुआ शो से बाहर

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते का इविक्शन शॉकिंग है. एक टॉप कंटेस्टेंट, जिसे फिनाले तक का दावेदार माना जा रहा था, शो से बाहर हो गया है.

By Sahil Sharma | November 23, 2024 9:41 AM

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार इस बार बहुत ही दिलचस्प और चौंकाने वाला होने जा रहा है. जिस कंटेस्टेंट को शो के टॉप 2 में देखा जा रहा था, वह अब शो का हिस्सा नहीं है. बिग बॉस तक एक्स पेज ने जानकारी दी है कि एलिस कौशिक को शो से इविक्ट कर दिया गया है.

फैंस का मिला मिला-जुला रिएक्शन


एलिस के इविक्शन पर फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. किसी ने इसे शो का सही फैसला बताया तो किसी ने इसे शॉकिंग माना. एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार वह बाहर हो गईं, अब चैन से सो सकती हूं.” वहीं दूसरे ने कहा, “एलिस स्ट्रॉन्ग रहना क्योंकि करणवीर मेहरा शो में बहुत अच्छा कर रहे हैं.”

लेटेस्ट एपिसोड का ड्रामा


हाल के एपिसोड में दिग्विजय सिंह के टाइम गॉड बनने के बाद घर में विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा के बीच झगड़ा देखने को मिला. तजिंदर बग्गा, विवियन और अविनाश ने घर का काम करने से मना कर दिया, जिससे करणवीर मेहरा और अविनाश के बीच बहस शुरू हो गई. इसी बीच, एलिस कौशिक ने करणवीर को “सीनियर सिटिजन” कह दिया, जिसने मामला और गर्म कर दिया.

डबल इविक्शन का ट्विस्ट?


घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, कशिश कपूर और एलिस कौशिक नॉमिनेटेड थे. खबरें आ रही हैं कि इस बार डबल इविक्शन देखने को मिल सकता है.

फिनाले के करीब बढ़ता शो


बिग बॉस 18 का फिनाले नजदीक है, और हर हफ्ते शो और भी रोमांचक होता जा रहा है. कौन बनेगा इस सीजन का विजेता? ये देखना बाकी है.

Also read: Bigg Boss 18 Highlights: टाइम गॉड दिग्विजय राठी को बिग बॉस ने दी स्पेशल पॉवर, तो बगावत पर उतर गए विवियन-अविनाश

Also read:Bigg Boss 18: इस शख्स ने करण वीर मेहरा को टाइम गॉड टास्क से किया आउट, VIDEO में देखें पूरा ड्रामा

Next Article

Exit mobile version