Bigg Boss 18: दिल्ली की सोशलाइट शालिनी पासी ‘फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शो में आने के बाद काफी चर्चा में आ गई. इस शो में महीप कपूर, सीमा सजदेह, नीलम कोठारी सोनी, भावना पांडे, कल्याणी चावला, रिद्धिमा कपूर भी शामिल थीं. अब सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शालिनी, सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एंट्री करने वाली है. अगर रिपोर्ट्स सही निकले तो शालिनी के आने से शो में नया ट्विस्ट दर्शकों को देखने मिलेगा.
शालिनी पासी करेगी बिग बॉस 18 में एंट्री
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ”शालिनी पासी बिग बॉस 18 में एंट्री लेने के लिए तैयार है. एक सूत्र ने बताया कि, शालिनी की मौजूदगी आकर्षक है और वह जहां जाती है सारा अटेंशन उनपर शिफ्ट हो जाता है. उनकी एंट्री से शो में ग्लैमर, षडयंत्र और अप्रत्याशितता का मिश्रण देखने मिलेगा. उनकी मौजूदगी शो में चल रहे ड्रामा को और ज्यादा गहरा करेगा.”
शालिनी पासी ने कही ये बात
एक हफ्ते पहले शालिनी पासी ने आस्क मी सेशन रेडिट पर किया था. इस दौरान उनके एक फैन ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछा था. इसपर शालिनी ने जबाव दिया था, बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है, जिसके बारे में मैं आपको बताती रहूंगी. 2025 में कई सारे सरप्राइज है आपके लिए और इसके लिए आप तैयार रहें. बता दें कि बिग बॉस 18 में कुछ हफ्ते पहले ही शो में यामिनी मल्होत्रा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री की एंट्री हुई थी. हालांकि अदिति शो से हाल ही में बाहर हुई है.