Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान का शो बिग बॉस 18, 6 अक्टूबर को कलर्स पर शुरू हुआ था. शो 18 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था और अब इसमें कुछ ही कंटेस्टेंट्स बच गए है. हालांकि बीच में मेकर्स ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करवाई थी. करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल को इस सीजन का मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है. हर दिन के साथ कंपटीशन टफ होता जा रहा है. इस बीच टॉप 5 की लिस्ट में कौन सा कंटेस्टेंट शामिल है, यहां जानिए. इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई है कि शो का ग्रैंड फिनाले किस दिन होगा.
बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट का नाम आया सामने
ऑरमैक्स मीडिया ने बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट क नाम रिवील किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 5 की लिस्ट में नंबर एक पर रजत दलाल है. दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना है और तीसरे नंबर पर ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर करणवीर मेहरा है. जबकि चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर और पांचवें नंबर पर चाहत पांडे है. हालांकि ये आधिकारिक लिस्ट नहीं है और टॉप 5 कंटस्टेंट के बारे में आने वाले दिनों में पता चलेगा.
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कब है
बिग बॉस 18, का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 यानी रविवार को को होगा. बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाला बिग बॉस तक पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी है. पेज ने एक्स पर लिखा, मार्क द डेट. बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को है. आपको क्या लगता है इस सीजन कौन विनर बनेगा. चलिए भविष्यवाणियां शुरू करते हैं!” हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिनाले डेट को लेकर कुछ कहा नहीं है और आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.