15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत पाया ये कंटेस्टेंट, फिनाले में आकर हुआ एलिमिनेट

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. सीजन का विजेता कौन बनेगा, इसमें अभी संशय बना हुआ है. हालांकि अब फिनाले का पहला एविक्शन हो चुका है.

Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाले शो बिग बॉस 18 का जबरदस्त क्रेज दर्शकों में दिखा. आज 18वें सीजन का ग्रैंड फिनाले है. कुछ ही देर में पता चलेगा कि विनर कौन है. रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक ट्रॉफी के करीब पहुंचने से कुछ कदम पहले ही ईशा सिंह बाहर हो गई हैं. इस सीजन की सबसे दमदार खिलाड़ियों में से एक एक्ट्रेस इस शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल नहीं हो पाईं. हालांकि उनके साथी दोस्त विवियन और अविनाश अभी भी खेल में हैं और अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

ईशा सिंह फिनाले में आकर हुई बेघर

ईशा शो की छठी फाइनलिस्ट बनीं, जिन्होंने फिनाले के दिन घर को अलविदा कह दिया. बिग बॉस के फैन पेज ने एक ट्वीट शेयर किया. जिसमें लिखा, “बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले अपडेट… फिनाले पर पहला एविक्शन ईशा सिंह को नंबर 6 स्थान पर इविक्ट किया गया है ..टॉप 5 में रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और चूम दरंग हैं.”

ईशा के बाहर होने पर क्या बोले नेटिजन्स

ईशा के यूं बाहर होने पर नेटिजन्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इस बीच अविनाश सोच रहे थे कि ईशा ज्यादा मजबूत है” एक दूसरे यूजर ने कहा, “आखिरकार ईशा को पता चल गया कि उसने क्या किया है पूरे शो में… चुम उससे आगे निकल गई है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चलो आखिरकार मैडम आउट हो गई है… विनर कौन बनेगा बस इसका इंतजार है.” दर्शक ग्रैंड फिनाले एपिसोड में प्रतियोगियों और पूर्व-प्रतियोगियों के कुछ डांस करते हुए देखेंगे. ग्रैंड फिनाले 9:30 बजे ColorsTV और JioCinema पर स्ट्रीम और टेलीकास्ट होगा.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Live Updates: फिनाले के पहले एविक्शन में ईशा सिंह हुई आउट, इन 2 में से कोई बनेगा विनर

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale: इतने बजे से शुरू होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले, जानें प्राइज मनी, टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम से हटा पर्दा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें