Bigg Boss 18 Finale Updates: करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को दी मात, बने विनर, जीते 50 लाख

Bigg Boss 18 Finale Updates in Hindi: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. घर के अंदर 105 दिन बिताने के बाद, फाइनलिस्ट अब ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं. जीत किसकी होगी. यह जल्द ही पता चलेगा. पल पल की अपडेट्स के लिए आप जुड़े रहे प्रभात खबर के साथ...

By Ashish Lata | January 20, 2025 1:01 AM
an image

Bigg Boss 18 Finale Updates in Hindi: जिस पल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था… फाइनली वह पल आ गया है. जी हां आज बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है. करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चुम दरंग और रजत दलाल सीजन के फाइनलिस्ट हैं. रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान 18वें सीजन के विजेता की घोषणा करेंगे. यह ड्रामा आज रात 9:30 बजे से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर लाइव प्रसारित होगा. ग्रैंड फिनाले के कई प्रोमो पहले ही आउट हो चुके हैं. जिसमें अविनाश औऱ ईशा का लव डांस के साथ करण, विवियन और शिल्पा का फेस ऑफ भी है. बिग बॉस 18 के विनर ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घर ले जाएगा.

लाइव अपडेट

Bigg Boss 18 Finale Winner: सलमान खान ने अविनाश मिश्रा की तारीफ में कही यह बात

अविनाश मिश्रा को बिग बॉस 18 से बाहर कर दिया गया. सलमान खान ने शो के दौरान एक्टिव रहने और अपने व्यक्तित्व के विभिन्न रंग दिखाने के लिए उनकी सराहना की. जब अविनाश ने कहा कि वह एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास करेगा, तो होस्ट ने कहा कि आपके पास इतना काम होगा कि आप सिर्फ टाइम मैनेज करेंगे.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: नेटिजन्स बिग बॉस के विनर को बता रहे फिक्सड

रजत दलाल के इविक्ट होने से सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को लग रहा है कि शो का विनर फिक्स है और विवियन डीसेना ही विनर बनेंगे. उन्हें लग रहा है कि जब हर पोल में रजत दलाल जीत रहे थे, तो ऐसा अचानक क्यों हुआ.

रजत दलाल के आउट होने पर फैंस का फूटा गुस्सा

रजत दलाल के थर्ड नंबर पर एलिमिनेट होने पर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा. कई लोगों ने ट्वीट करते हुए मेकर्स को पक्षपाती कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि इतने वोट मिलने के बाद भी वह टॉप 2 और विनर की रेस से कैसे आउट हो गए.

Salman Khan बिग बॉस का अगला सीजन नहीं करेंगे होस्ट

Salman Khan: सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले होस्ट करते हुए एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया. जिसे सुनकर दर्शक शॉक्ड रह गए. उन्होंने कहा कि अब वह अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे. अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं शो के 15-16 सीजन होस्ट कर चुका हूं... अगला सीजन नहीं होगा मुझसे."

सलमान खान ने आमिर संग की मस्ती

ईशा सिंह हुई बिग बॉस 18 से बेघर

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले चल रहा है. जहां पहले एविक्शन में ईशा सिंह घर से बेघर हो गई है. उनके बाद फिलहाल रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा रेस में बने हुए हैं.

सलमान खान ने बिग बॉस को बताया 'एक इमोशन'

सलमान ने कहा कि वह 15 साल से बिग बॉस की मेजबानी कर रहे हैं और यह शो एक 'इमोशन' बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि हर साल शो के प्रति प्यार बढ़ता जा रहा है. वहीं क्रिकेट के बाद बिग बॉस फैंस का इमोशन बन गया है.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: रजत दलाल हुआ एविक्ट

ब्रेकिंग और चौंकाने वाला! रजत दलाल बिग बॉस 18 से बाहर हो गए हैं. रजत तीसरे स्थान पर रहे. अब टक्कर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना में है.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: अविनाश मिश्रा हुए इमोशनल

दरअसल फिनाले प्रोमो का एक वीडियो साममे आया है, जिसमें बिग बॉस कहते हैं कि लड़का हो तो अविनाश जैसा... आज हर दर्शक कह रहा है. जाते रहो मिश्रा जी.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: ग्रैंड फिनाले की पहली तसवीर आई सामने

बिग बॉस 18 के सेट से पहली तसवीर सामने आ गई है. इसमें होस्ट सलमान खान और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर को साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: रजत दलाल को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट

रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रहे हैं. अब उन्होंने बड़ी अनाउंसमेंट की है, जो गेम चेंजर बन सकती है. एल्विश ने हाल ही में लाइव सेशन के दौरान कहा था कि अगर बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल सलमान खान का रियलिटी शो जीतते हैं, तो वह उन फैंस को 101 आईफोन 16 प्रो मैक्स गिफ्ट करेंगे, जिन्होंने उन्हें वोट दिया था. आपको बता दें कि 101 आईफोन की कीमत करीब 1.5 करोड़ है.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: आमिर खान, जुनैद खान और ख़ुशी कपूर पहुंचे बिग बॉस 18 के सेट पर

लवयापा को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर आमिर खान, जुनैद खान और ख़ुशी कपूर पहुंचे. वह सलमान खान के साथ जमकर मस्ती करेंगे.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: ईशा अविनाश की क्यूट बॉन्डिंग की देखें video

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: जनता का विनर है ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 का विनर कौैन बनेगा, यह बस कुछ ही देर में पता चलेगा. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस अपने अपने फेवरेट घरवालों को सपोर्ट कर रहे हैं. जहां कई ऑडियंस विवियन डीसेना को जनता का लाडला कह रहे हैं.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: फिनाले की पहली तसवीर आई सामने

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: ईशा सिंह के बाद ये कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट

ईशा सिंह के बाद अब चुम दरांग का सफर खत्म हो गया है. वह टॉप 5 पोजिशन लेकर आउट हुई.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates in Hindi: बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के मेहमानों की सूची

ग्रैंड फिनाले में एल्विश यादव, विक्की भैया, अंकिता लोखंडे, और मन्नारा चोपड़ा लाफ्टर शेफ्स को प्रमोट करने के लिए आएंगे. इसके अलावा आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर लवयापा का प्रचार करेंगे.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates in Hindi: चाहत पांडे और रजत दलाल के बीच हुआ धांसू डांस

Bigg Boss 18 Finale Live Updates in Hindi: बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले में फैमिली गैंग और चुल्गी गैंग का डांस परफॉर्मेंस

Bigg Boss 18 Finale Live Updates: करणवीर, विवियन, रजत और अविनाश के बीच डांस बैटल

Bigg Boss 18 Finale Live Updates in Hindi: ईशा सिंह सबसे पहले होगी घर से बेघर

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग शुरू हो चुकी है औऱ जिस कंटेस्टेंट को सबसे पहले घर से बेघर होना पड़ा, वह कोई औऱ नहीं बल्कि ईशा सिंह है. उन्होंने नंबर 6 की पोजिशन में इस घर को अलविदा कहा.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates in Hindi: कैसे बिग बॉस 18 को मिलेगा विनर

रियलिटी शो के प्रारूप के अनुसार, प्राप्त वोटों के आधार पर विजेता की घोषणा की जाएगी. हालांकि वोटिंग लाइनें अभी बंद हैं, निर्माता आधी रात को लगभग 10 मिनट के लिए उन्हें फिर से खोलेंगे. उसके आधार पर सलमान खान विजेता का ताज सजाएंगे.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates in Hindi: यह हैं बिग बॉस 18 के टॉप 2 फाइनलिस्ट

शुरुआती भविष्यवाणियों के अनुसार, रजत दलाल और विवियन डीसेना सीजन के टॉप 2 प्रतियोगी हो सकते हैं. यदि प्राथमिक रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो रजत, जिनके पास एल्विश यादव का भी समर्थन है, संभवत: ट्रॉफी उठाएंगे.

Bigg Boss 18 Finale Live Updates in Hindi: बिग बॉस के सेट से नाराज होकर चले गए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अपने स्काई फोर्स के सह-कलाकार वीर पहरिया के साथ ग्रैंड फिनाले की शूटिंग के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंच चुके हैं. हालांकि, एक घंटे तक सलमान खान का इंतजार करने के बाद वह एपिसोड शूट किए बिना ही चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें एक अहम शूट के लिए जॉली एलएलबी 3 के सेट पर रहना था. जब अक्षय को वापस बुलाया गया, तो उन्होंने कथित तौर पर इनकार कर दिया.

Exit mobile version