Bigg Boss 18 Grand Finale: आ गई चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक, फैंस इन 3 नामों पर लगाने लगे बाजी

Bigg Boss 18 Trophy: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले काफ खास होने वाला है और ये हम नहीं, बल्कि सलमान खान ने बताया है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस 18 की ट्राफी की झलक दिखी है.

By Divya Keshri | January 14, 2025 8:42 AM

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में कुछ दिन ही बच गए हैं. सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले 19 दिसंबर को है. फिनाले वीक चल रहा है और शो में अभी 7 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं. 23 कंटेस्टेंट में सिर्फ सात कंटेस्टेंट हैं जो ट्राफी को जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. 19 जनवरी की रात विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा. इस सीजन कौन विनर बनेगा उसका खुलासा हो जाएगा. इस बीच इस सीजन की ट्रॉफी की पहली तसवीर सामने आ गई है.

चमचमाती ट्रॉफी का फर्स्ट लुक आया सामने

कलर्स ने बिग बॉस 18 का नया प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रोमो में मेकर्स ने ट्राफी से पर्दा हटा दिया है. प्रोमो में सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले का दिन और समय बताया है. साथ ही प्रोमो में बिग बॉस 18 की भव्य ट्रॉफी की झलक भी दिखाई गई है. ट्राफी को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और ये एकदम सोने की तरह चमचमाती दिख रही है. सलमान कहते हैं, ग्रैंड फिनाले होने वाला है बहुत खास. कहा जा रहा है कि विनर को ट्राफी के साथ-साथ 50 लाथ रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.

इन तीनों नाम पर सबसे ज्यादा आ रहे कमेंट्स

बिग बॉस 18 के नये प्रोमो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, विवियन भाई के हाथ में ट्रॉफी देखने वाले लाइक करें. एक यूजर ने लिखा, रजत के हाथ में ट्रॉफी कन्फर्म. एक यूजर ने लिखा, करण वीर मेहरा ही विनर होंगे. कमेंट बॉक्स में सबसे ज्यादा विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और रजत दलाल के फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. शो में करण, विवियन और रजत के अलावा चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और और शिल्पा शिरोडकर बचे हुए हैं. अब इनमें से ही कोई एक विनर बनेगा. फिलहाल दर्शकों को 19 जनवरी का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर? KRK ने की भविष्यवाणी, जानिए आप भी नाम

यह भी पढ़ेंBigg Boss 18: सलमान खान ने बॉलीवुड की इस हसीना संग किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- दोनों को कोई फिल्म में ले लो

Next Article

Exit mobile version